उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

पत्रकार के विरुद्ध फर्जी एफआईआर को लेकर पत्रकारों ने शुरू किया क्रमिक अनशन

कोंच (विवेक द्विवेदी) आवाज दो हम एक हैं’, ‘पत्रकार एकता जिंदाबाद’, हर जोर जुल्म की टक्कर में संघर्ष हमारा नाता है जैसे गगन भेदी नारे लगाते हुए आज मंगलवार को सुबह 10 बजे चंदकुआँ स्थित ऐतिहासिक महारानी लक्ष्मी बाई स्मारक पर पूर्व निर्धारित घोषणा के तहत डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब कोंच इकाई के बैनर तले स्थानीय पत्रकारगण क्रमिक- अनशन पर बैठ गये। कुछ देर बाद ही संगठन के जिलाध्यक्ष व अन्य जिला पदाधिकारी भी अनशन स्थल पर पहुंचे और पत्रकारों का हौंसला बढ़ाते हुए मान सम्मान की इस लड़ाई में हर स्तर पर संघर्ष करने की हुंकार भरी। निर्धारित समय सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक पत्रकार अनशन पर बैठे रहे। जिसके बाद अनशन के दूसरे दिन की रणनीति भी बनाई गई।
गत दिनों पूर्व दो पक्षों में हुई मारपीट के एक मामले में समाचार संकलन करने मौके पर गये डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के तहसील सहमंत्री अरुण पटेल के विरुद्ध गलत तरीके से फर्जी एफआईआर दर्ज कराये जाने को लेकर संगठन के बैनर तले स्थानीय पत्रकारों ने सीओ और कोतवाल को ज्ञापन सौंपकर जांच कर 29 नवंबर तक अरुण पटेल का नाम दर्ज एफआईआर में से हटाने की मांग की थी, अन्यथा की स्थिति में क्रमिक अनशन करने की चेतावनी दी थी। पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न होने पर मंगलवार को संगठन के बैनर तले  करीब ढाई दर्जन की संख्या में एकत्रित हुए स्थानीय पत्रकार महारानी लक्ष्मी बाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जिला उपाध्यक्ष अशफाक खान बल्लू की अध्यक्षता में शुरू क्रमिक अनशन पर बैठ गये। कुछ देर बाद ही संगठन के जिलाध्यक्ष जनपद के वरिष्ठ पत्रकार मनोज राजा, जिला महामंत्री मनोज शर्मा, अनुशासन समिति के प्रमुख संजय गुप्ता, रमेश पांचाल व शाहरुख भी अनशन स्थल पर पहुंच गये। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में कहा कि पेशेवर पत्रकारों के मान सम्मान की लड़ाई कोंच से लेकर राजधानी लखनऊ तक लड़ी जाएगी। 
समाचार संकलन करने गये पत्रकार के विरुद्ध बगैर किसी जांच के ही फर्जी तरीके से एफआईआर दर्ज करना निंदनीय है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि पीड़ित पत्रकार को न्याय दिलाने के लिए संगठन के सभी सदस्य एकजुट होकर चरणबद्ध तरीके से लड़ाई लड़ेगा। जिला मुख्यालय पर भी पुरजोर तरीके से लड़ाई लड़ी जाएगी। शासन प्रशासन को पत्रकार अपनी कलम की ताकत से जबाब देने का काम करेगा। मनोज शर्मा,संजय गुप्ता व रमेश पांचाल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने स्वयं निर्देश दे रखे हैं कि पत्रकार के खिलाफ बगैर किसी ठोस साक्ष्य के एफआईआर दर्ज नहीं की जाये, इसके बाद भी पत्रकार को फर्जी तरीके से फंसाया जा रहा है जो कि गलत है। अब यह लड़ाई हम सभी के सम्मान की है और इस लड़ाई में हम सब साथ हैं।
कोंच इकाई के संरक्षक मंडल के वरिष्ठ सदस्य रमेश तिवारी, पुरुषोत्तम दास रिछारिया, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अंजनी श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र यादव, तहसील अध्यक्ष संजय सोनी, तहसील वरिष्ठ उपाध्यक्ष अतुल चतुर्वेदी ने भी एक सुर में कहा कि मारपीट के मामले से हम लोगों का कोई सरोकार नहीं है, असली लड़ाई तो पत्रकार साथी अरुण पटेल को इंसाफ दिलाने की है। उक्त पत्रकारों ने कहा कि यह अनशन तब तक चलेगा जब तक हमको न्याय नहीं मिल जाता है। अनशन कार्यक्रम का संचालन संगठन के तहसील प्रवक्ता डॉ मृदुल दांतरे ने किया। जबकि आभार संगठन के तहसील महामंत्री तरुण निरंजन ने व्यक्त किया। अनशन के पहले दिन संगठन के तहसील पदाधिकारी रविकांत द्विवेदी दिलीप पटेल, हरिओम याज्ञिक, रोहित राठौर, बांके सोनी, विवेक द्विवेदी, विवेक चड्ढा, चंदन राही, मो यूसुफ, संजय यादव, जयप्रकाश रावत बंटे, जहांगीर खां, राहुल राठौर आदि पत्रकारों सहित कई समाजसेवी युवा साथी भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button