उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

एट जंक्शन पर बंद ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित हो, कोंच रेलवे स्टेशन का सुंदरीकरण कराया जाए

कोंच (पीडी रिछारिया) उत्तर मध्य रेलवे परिक्षेत्र प्रयागराज के महाप्रबंधक प्रमोद कुमार के एट जंक्शन पर प्रवास के दौरान कोंच से तमाम लोगों ने पहुंच कर जनहित से जुड़ी कई महत्वपूर्ण समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया। प्रमुख गल्ला व्यवसाई व भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया, सर्राफा व्यापारी नेता प्रभंजन गर्ग व समाजसेवियों ने जीएम को एक मांग पत्र सौंपते हुए कोरोना काल में एट जंक्शन पर ट्रेनों के बंद हुए ठहराव को पुनः बहाल किए जाने की मांग की, साथ ही कोंच रेलवे स्टेशन का सुंदरीकरण कराए जाने की भी जोरदार मांग उठाई।
महाप्रबंधक को सौंपे गए मांगपत्र में ट्रेन नं 04185-04186 अप डाउन ग्वालियर बरौनी स्पेशल ट्रेन, ट्रेन नं 09167-09168 अप डाउन साबरमती एक्सप्रेस अहमदाबाद वाराणसी स्पेशल ट्रेन, ट्रेन नं. 02537-02538 अप डाउन कुशीनगर मुंबई गोरखपुर स्पेशल ट्रेन का ठहराव एट जंक्शन पर पूर्व की भांति किए जाने की मांग की।
वहीं एट कोंच शटल ट्रेन का सुबह 11:30 बजे एट से कोंच के लिए एवं शाम 7:25 बजे कोंच से एट के लिए दूसरा फेरा बढ़ाकर एट जंक्शन पर उक्त ट्रेनों का मिलान सुनिश्चित किए जाने की मांग की गई। एट जंक्शन पर यात्रियों की परेशानी को देखते हुए डिसप्ले लगवाने और कोंच स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय, शौचालय व प्लेटफॉर्म पर बैठने हेतु बैंचों का निर्माण कराए जाने के साथ ही कंप्यूटर रूम सहित संपूर्ण परिसर का सौंदर्यीकरण कराए जाने की मांग की गई। मांग पत्र में उक्त लोगों ने कहा कि कोरोना काल में उक्त ट्रेनों का ठहराव बंद किए जाने से क्षेत्र के हजारों रेल यात्रियों को आवागमन में खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। महाप्रबंधक ने उक्त मांगों को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र ही कार्रवाई अमल में लाए जाने का भरोसा दिलाया है। इससे पूर्व प्रभंजन गर्ग व अन्य सभी लोगों ने महाप्रबंधक का स्वागत किया एवं उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button