डकोर ब्लॉक में स्वावलंबन कैंप का आयोजन किया गया

डकोर। महिला कल्याण विभाग द्वारा डकोर ब्लॉक सभागार में शासन के निर्देशानुसार स्वावलंबन कैंप का किया गया आयोजन। जिलाधिकारी के निर्देश पर तथा जिला प्रोबेशन अधिकारी के नेतृत्व में डकोर ब्लॉक सभागार में महिला कल्याण विभाग द्वारा स्वावलंबन कैंप का किया गया आयोजन, जिसमें आए महिलाओं पुरुषों बालक बालिकाओं को महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड व सामान्य तथा निराश्रित महिला पेंशन के पात्र लाभार्थियों का ऑनलाइन आवेदन कराया गया तथा महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित समस्त कल्याणकारी योजनाओं यथा निराश्रित महिला पेंशन योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, विधवा पुत्री शादी अनुदान, वन स्टॉप सेंटर तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के बारे में आम जनमानस को जागरूक किया गया। बुधवार के स्वावलंबन कैंप में आए लाभार्थियों को योजना की पात्रता की शर्तें तथा कैसे ऑनलाइन आवेदन तथा उसके लिए कौन-कौन से प्रपत्र होनी चाहिए इसके बारे में विस्तार से आदर्श कुमार तथा राहुल कुमार ने बताया। बुधवार के कैंप में पांच मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थियों का आवेदन ऑनलाइन किया गया तथा योजना से मिलने वाले लाभ के बारे में अवगत कराया गया।