बीडीसी पद पर युवा प्रत्याशी रवि कुमार ने की जीत हासिल

कदौरा। बबीना ग्राम पंचायत के 11 से 15 वार्ड पर क्षेत्र पंचायत सदस्य पद पर शिक्षित बहुत ही कम उम्र के युवा प्रत्याशी रवि कुमार अहिरवार ने प्रदीप सोनकर को 360 मतों से हराकर अपनी जीत का परचम लहराया।
जानकारी के मुताबिक 11 से 15 वार्ड में 1119 मत डाले गए जिसमें से रवि कुमार ने 589 मत पाकर अन्य प्रत्याशियों को पराजित कर जीत हासिल की है। रवि ने बताया कि यह जीत उनके अकेले नहीं बल्कि वार्ड के सभी मतदाताओं की जीत है। वहीं बीडीसी पद पर जीत हासिल करने के बाद रवि ने घर घर जाकर बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त किया और मतदाताओं को पूर्णतया मदद का भरोसा दिया।
सबसे कम उम्र के युवा प्रत्याशी रिंकू पाल मोतीपुर प्रधान पद पर विजय
कुठौंद ब्लाक के तौलकपुर ग्राम पंचायत के मजरा मोतीपुर से जनपद मे सबसे कम उम्र के युवा प्रत्याशी रिंकू पाल ने भारी मतों से विजय हासिल की है। रिंकू पाल ने बताया कि गांव के इतिहास में यह सबसे बड़ी जीत है। गांव की जनता से जो जीत रूपी आशीर्वाद मिला है उसको भूल पाना मुश्किल है।