बालू से भरे ट्रक ने बाइक सवार युवकों को रौंदा, एक की हुई मौत दूसरा गंभीर

माधौगढ़/जालौन। बंगरा चौकी के अंतर्गत मौरंग ट्रकों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। कुछ दिन पहले ट्रक और ट्रैक्टर में एक्सीडेंट हुआ था। वहीं अभी थोड़ी देर पहले एक ट्रक बाइक सवार युवकों को रौंदते हुए निकल गया। जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। घटना के बाद परिजनों को सूचना मिली तो वह रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं।
माधौगढ़ कोतवाली के अंतर्गत गोपालपुरा गांव के पास बंगरा मिहोना रोड पर लालू पुत्र रामाधार उम्र 18 वर्ष अपने साथी अर्पित उर्फ छोटे पुत्र रामऔतार निवासी बोहरा थाना माधौगढ़ के साथ भिंड जिले के मसेरन गांव से वापस लौट रहा था। तभी तेज रफ्तार जा रहे मौरंग ढोने वाले ट्रक ने युवकों को रौंद दिया और मध्यप्रदेश की ओर भाग गया। लालू की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अर्पित गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया है। घटना की सूचना पुलिस और परिजनों को मिलते ही हड़कम्प मच गया।