पुलिस ने पैदल गस्त कर ग्रामीणों को सुरक्षा का दिलाया भरोसा

जगम्मनपुर (जालौन) चौकी पुलिस ने पैदल गस्त कर ग्रामीणों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया व संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर ई-चालान करके शमन शुल्क पेंडिग किया।
रामपुरा थाना अंतर्गत जगम्मनपुर पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक संजय गोस्वामी ने अपने सहायक पुलिस बल के साथ ग्राम जगम्मनपुर बाजार में पैदल गस्त किया। इस दौरान उन्होने चिन्हित स्थानों पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर पांच वाहनों का ई-चालान करके 4000 रुपये शमन शुल्क पेंडिंग किया। पुलिस ने जगम्मनपुर के मुख्य बाजार में पंचनद रोड, कुठौन्द रोड, सुरई मार्केट, नजरबाग बाजार सहित शराब ठेकों, मंदिर, अंबेडकर चौराहा, बैंक, डिग्री कॉलेज, इंटर कॉलेज, होटल, बस स्टैन्ड के आसपास भ्रमण कर लोगों को सुरक्षा का विश्वास दिला कर अपील की कि दीपावली का पर्व शांति एवं सद्भाव पूर्वक मनाएं किंतु शराब पीकर उपद्रव करने वाले एवं जुआ खेलने जैसे असामाजिक कार्य करने वाले के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करने की भी अपील की। इस अवसर पर मुख्य आरक्षी संत किशोर शुक्ला, कांस्टेबल अभिषेक पाल, कांस्टेबल शैलेंद्र राठौर, कांस्टेबल सुधीर चौहान एवं होमगार्ड के जवान शामिल थे।