एक फेरा बढ़ा, दो की जगह तीन फेरे लगाएगी कोंच-एट शटल ट्रेन

कोंच (पीडी रिछारिया) कोंच क्षेत्र के रेल से यात्रा करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है, एट-कोंच के बीच अभी दो फेरे लगा रही कोंच-एट शटल ट्रेन का एक फेरा और बढाने की घोषणा रेल प्रशासन ने की है। अब यह शटल चौबीस घंटे में तीन फेरे लगाएगी। इसके अलावा दो नंबरों के समय में परिवर्तन किया गया है। नया शेड्यूल आगामी 16 मई से लागू होगा।
7 मई को कोंच दौरे पर आए सीपीटीएम प्रयागराज जोन डीके वर्मा ने यहां से लौटने के बाद कोंच में रेल सुविधाएं बढाने की इलाकाई लोगों की मांग पर गंभीरता से संज्ञान लेकर एट-कोंच शटल ट्रेन का एक फेरा और बढा दिया है। अभी चौबीस घंटे में दो फेरे लगा रही शटल अब 16 मई से तीन फेरे लगाएगी। इस फेरे के बढने से इंटरसिटी और मेमू की सवारियों को लाभ मिलेगा। शाम 7:45 बजे कोंच से जाने वाली शटल 8:20 बजे एट पहुंचेगी, इसका मिलान इंटरसिटी से होगा। दोपहर 12 बजे एट से चलकर 12:35 बजे कोंच पहुंचने वाली शटल कानपुर और झांसी की मेमू ट्रेनों की सवारियां लेकर आएगी। इसके अलावा जिन नंबरों में परिवर्तन किया गया है उसके मुताबिक सुबह 7:50 बजे एट से चलने वाली शटल 8 बजे चलकर 8:35 पर कोंच पहुंचेगी, जबकि रात 10:10 पर चलने वाला नंबर अब 9:15 पर एट से चलकर 9:50 पर कोंच पहुंचेगा। स्टेशन मास्टर अतुल कुमार शुक्ला ने बताया है कि 7 मई को कोंच स्टेशन का निरीक्षण करने आए मुख्य यात्री परिचालन प्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज डीके वर्मा ने 10 मई को इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है। बता दें कि 7 मई को कोंच आए सीपीटीएम वर्मा को कोंच के लोगों ने भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया की अगुवाई में मांग पत्र दिया था जिसे रेल प्रशासन ने मंजूर करते हुए एक फेरा बढा दिया है। नागरिकों ने रेल प्रशासन को इसके लिए धन्यवाद दिया है।