उत्तर प्रदेशजालौनबड़ी खबरमनोरंजन

गणतंत्र दिवस पर उरई के युवा एक्टर का फौजियों को समर्पित रिलीज होगा गाना

उरई/जालौन। शहर के युवा एक्टर शबाब हाशिम का फौजियों को समर्पित गाना ‘जी भर के देख लू’ गणतंत्र दिवस पर रिलीज़ हो गया। इस गाने के जरिए दर्शाया गया है कि किस तरह से एक फौजी अपने परिवार से ऊपर देश की आन बान शान में लगा रहता है।
माई स्टूडियो प्रोडक्शन हाउस की तरफ से ये सॉन्ग रिपब्लिक डे यानि 26 जनवरी को रिलीज़ किया है। इस गाने में इंडियन सोल्जर्स को ट्रिब्यूट दिया गया है। गाने में उरई के एक्टर शबाब हाशिम और एक्ट्रेस नेहा गोस्वामी एक साथ नज़र आ रहे हैं। जिसमें फौजी का किरदार निभा रहे शबाब हाशिम आर्मी अफसर की वर्दी पहने हुए एक्ट्रेस नेहा गोस्वामी को छोड़ कर बॉर्डर पर जाते हुए नजर आ रहे है। फौजियों को समर्पित इस गाने में में दिखाया गया है कि एक फौजी के अंदर भी आम इंसानों की तरह ही फिलिंग्स होती है। पर देश के नागरिकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी उसी की कांधों पर होती है। लिहाजा वो अपनी फैमिली और प्यार इन सबसे ऊपर देश को रखता है और ये गाना उन सभी फौजी भाईयों को समर्पित है जो अपने परिवार से दूर सरहद पर हमारी सुरक्षा में दिन रात लगे हुए हैं। इससे पहले एक्टर शबाब हाशिम का खान साहब की पार्टी सॉन्ग बीते 31 दिसंबर को रिलीज किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button