सपा जिलाध्यक्ष नवाब सिंह यादव ने सेक्टर और नव नियुक्त पर्यवेक्षकों के साथ की बैठक

कोंच (विवेक द्विवेदी)। आज माधौगढ़ विधानसभा क्षेत्र की कोंच तहसील की बैठक मथुरा प्रसाद गार्डन कोंच में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष नवाब सिंह यादव की अध्यक्षता में सेक्टर और नव नियुक्त पर्यवेक्षकों की बैठक हुई।
उक्त बैठक में विधानसभा माधौगढ़ के अंतर्गत कोंच नगर, ब्लाक कोंच, नदीगांव ब्लॉक, नदीगांव नगर की स्तर पर बनाये गये। नव नियुक्त पर्यवेक्षकों को चुनावी फाईलें सौंपी गई। सेक्टर और नव नियुक्त पर्यवेक्षकों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष नवाब सिंह यादव ने कहा कि सभी पर्यवेक्षक अपने निश्चित सेक्टरों के अंर्तगत आने वाले गांवों में जा कर सेक्टर प्रभारी की मदद से बूथ प्रभारियों से मिलकर चुनावी फाईलों का अवलोकन करें और वोट बढ़ाने वाला प्रपत्र तैयार कर 20 अगस्त तक विधानसभा अध्यक्ष तक पहुंचा दे और विधानसभा अध्यक्ष 25 अगस्त तक ज़िला कार्यालय में जमा करें ताकि समय से प्रदेश कार्यालय पहुंचाया जा सके।
इस मौके पर एम एल सी प्रतिनिधि आर पी निरंजन, ज़िला उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह यादव, जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह निरंजन, विधानसभा अध्यक्ष माधौगढ़ प्रतिपाल सिंह गुर्जर बट्टू भईया, अशोक राठौर, दीपराज गुर्जर, जिला कोषाध्यक्ष जमाल उद्दीन पप्पू जिला सचिव सुरेंद्र सिंह सेंगर हदरुख, पूर्व जिला पंचायत सदस्य महन्त कृष्ण पाल सिंह सहित सेक्टर और पर्यवेक्षकों में सूर्य प्रताप सिंह, शिव वीर सिंह, वीरेन्द्र पाल, लोकेंद्र सिंह, अशोक गुर्जर, बृजेन्द्र दोहरे, रामेन्द्र यादव, पवन कुशवाहा, सतेन्द्र सिंह, संजीव कुमार, शिवम गुर्जर, गंभीर सिंह, नरेश कौरव, शीलू गुर्जर, आंनद सिंह, भरत लाल पाल, मुनेश यादव, राहुल पटेल, रामानंद कुशवाहा, पंकज पटेल,लालजी पटेल, आत्म प्रकाश पटेल, कौशल प्रजापति, सतीश परिहार, केहर यादव, सुशील कुमार रजक, देवेन्द्र यादव, सचिन यादव दाऊ, नसीम निहारिया, हाजी रहम ईलाही, सोबी मंसूरी, डॉ शिवम यादव, कलीम अन्सारी, छोटू टाईगर, आफ़ताब मकरानी, मुन्ना कुरैशी, ऋषि यादव, सचिन यादव, वीरेंद्र घमुरी, सतीश राठौर, श्यामू यादव एवं अभय शर्मा ने अपने दर्जनों युवा साथी के साथ समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन विधानसभा अध्यक्ष प्रतिपाल सिंह गुर्जर बट्टू भईया ने किया।