श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ की भव्य कलश यात्रा में शामिल हुए नगरवासी

कोंच (पीडी रिछारिया)। श्री मुरली मनोहर मंदिर कमेटी द्वारा जयप्रकाश नगर स्थित राधारानी भवन में श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ शनिवार को भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ जिसमें तमाम नगरवासी शामिल हुए।
भव्य कलश यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण कर कथा स्थल पहुंची जहां प्रथम दिवस भागवताचार्य पं. राधामोहन शास्त्री रावतपुरा धाम ने उपस्थित श्रोताओं को संगीतमय कथा का रसपान कराया। वहीं कलश यात्रा में कथा परीक्षित प्रेमकांत रूबी उदैनिया श्रीमद्भागवत पुराण लेकर आगे चल रहे थे। महिलाएं व युवतियां आम्रपत्तों व पुष्पों से सुसज्जित कलश सिर पर रखकर भजन कीर्तन गाती हुईं चल रहीं थीं। कलश यात्रा में प्रमुख रूप से गंगावती उदैनिया, रजनी उदैनिया, नीलू, रमाकांत उदैनिया, बजरंग दल जिला सह संयोजक आकाश उदैनिया, गौरव सोनी, शिवम लखेरा, सोनू यादव, कन्हैया गोस्वामी, वीनू दीक्षित, अवधेश दीक्षित, विशाल नगाइच, मनीष, रामू अग्रवाल, शीलू कुठौलिया, रामशंकर, सोनू नगाइच, विजय बादल, निर्मल गोस्वामी, संजीव अग्रवाल, मोहित मिश्रा, अशोक मिश्रा, शिवकुमार गुप्ता, रामजी अग्रवाल, डॉ. पीडी चंदेरिया, चतुर्भुज चंदेरिया, देवेंद्र यादव, लखन यादव, महावीर शरण, चंदू रावत, रवींद्र यादव, सुनील यादव आदि शामिल रहे।