यात्री प्रतीक्षालय में मिला अज्ञात युवक का शव

जालौन। देवनगर चौराहे पर स्थित प्रतीक्षालय में एक अज्ञात युवक मृत अवस्था में पड़ा मिला। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और उसकी पहचान का प्रयास किया जा रहा है। गुरुवार की सुबह चौकी प्रभारी विकास जादौन को सूचना मिली कि देवनगर चौराहे पर बने यात्री प्रतीक्षालय में एक व्यक्ति रात से ही लेटा हुआ है। रात से ही वह उठा नहीं है। फोन पर मिली सूचना पर मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी ने युवक को देखा और उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान के लिए उसकी तलाशी भी ली गई लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी। धारीदार शर्ट व कत्थई पैंट में मिले युवक के शव का पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जिससे उसकी मौत के कारण का पता लगे सके। चौकी प्रभारी विकास जादौन ने बताया कि युवक की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। उसकी फोटो सोशल मीडिया पर डाली गई है ताकि उसकी पहचान में मदद मिल सके।