उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

ग्राम बोहदपुरा में वृहद स्तर पर किया गया वृक्षारोपण, महिलाओं व छात्र-छात्राओं को दिए गए पौधे

जनपद जालौन में 80 लाख से अधिक किया गया वृक्षारोपण

उरई। उत्तर प्रदेश की महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री श्रीमती बेबी रानी मौर्य की उपस्थिति में ग्राम बोहदपुरा में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया गया। महाअभियान वृक्षारोपण के कार्यक्रम मं बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी व छात्र-छात्राओं द्वारा अभियान के तहत वृक्षारोपण किया गया।

मा0 मंत्री जी ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी के निर्देश के क्रम में उत्तर प्रदेश में 35 करोड़ वृक्ष लगाने का लक्ष्य रखा गया है जिसके तहत जनपद में समस्त तहसील, ब्लाक व संबंधित विभागों द्वारा 80 लाख से अधिक वृक्षारोपण किया गया हैं। इस अवसर पर व्यापक जन सहभागिता के माध्यम से औषधि, फलदार, हरीशंकरी, छायादार आदि विभिन्न प्रजाति के पौधे रोपित किये गये जिसमें चन्दन, सहजन, आंवला, नीम, पीपल, बरगद, पाकड़, आम, जामुन आदि प्रमुख हैं। उन्होने कहा कि संबंधित विभागों द्वारा वृक्षारोपण किया जा रहा हैं, वृक्षों की सुरक्षा का भी ध्यान रखना होगा। उन्होने कहा कि जिस प्रकार अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते है, उसी प्रकार रोपित वृक्षों का भी ध्यान रखना और अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें और आम जनमानस को वृक्षारोपण हेतु प्रेरित करें।

मा0 मंत्री जी द्वारा 05 महिलाओं व छात्र-छात्राओं को एक-एक पौधा भेंट किया और उसको संरक्षित करने हेतु प्रेरित किया। उन्होने कहा कि जनपद में लगभग वृक्षारोपण किया गया है, वृक्षों की देखभाल संबंधित विभाग द्वारा की जाएगी जिससे जनपद हरा-भरा नजर आयेगा। उन्होने कहा कि बिना वृक्ष के न तो नहरों में पानी आएगा, न शुद्ध ऑक्सीजन मिलती, न ही वृक्षों की छाया मिल सकेगी, इसलिए अधिक से अधिक वृक्षों का रोपण अनवरत होता रहना चाहियें। जनपद में वृक्षारोपण किया गया है उन्हें अपने बच्चों की तरह पालन-पोषण कर बड़ा करें।

जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने मा0 मंत्री जी को रूद्राक्ष का पौधा भेंट किया। उन्होने कहा कि शासन द्वारा प्राप्त लक्ष्य से अधिक वृक्षारोपण कर जनपद कीर्तिमान स्थापित करेगा। उन्होने कहा कि गांव का प्रत्येक व्यक्ति सरकार की नीति के अनुसार पेड़ लगाओं अभियान जन आन्दोलन के तहत जनपद में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया जा रहा हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष डा0 घनश्याम अनुरागी, विधायक सदर गौरी शंकर वर्मा, विधायक माधौगढ़ मूलचन्द्र निरंजन, जलशक्ति मंत्री के प्रतिनिधि अरविन्द चौहान, जिलाध्याक्ष भाजपा रामेन्द्र सिंह बनाजी, मुख्य विकास अधिकारी भीमजी उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) संजय कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी जय प्रकाश नारायण तिवारी, परियोजना निदेशक शिवाकान्त द्विवेदी, श्रम उपायुक्त अवधेश दीक्षित सहित जनप्रतिनिधि आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button