जनपद में पीईटी की परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुई सम्पन्न

उरई। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंगलवार को पीईटी परीक्षा को सम्पन्न कराया गया। कोई भी परीक्षार्थी अवैध सामग्री लेकर अन्दर प्रवेश नहीं कर सका। जनपद के विभिन्न विद्यालयों मे गेट मे सर्च लेकर ही प्रवेश दिया गया। जो परीक्षार्थी अवैध सामग्री व मोबाइल आदि लेकर परीक्षा केन्द्र पर पहुंचे उनका सभी सामान गेट पर ही सुरक्षित रखवा दिया गया। केन्द्रों पर प्रशासन की सख्ती को देखते हुये शांति पूर्ण परीक्षा दोनों पालियों मे सम्पन्न कराई गयी।
मंगलवार को शासन के निर्देशानुसार पीईटी परीक्षा आयोजित की गयी। सभी परीक्षार्थी समय के अनुसार अपने अपने केन्द्रों पर पहुंचे, जहां पर उनकी कड़ी तलाशी लेने के बाद केन्द्र मे प्रवेश दिया गया। परीक्षार्थियों ने अपना अनुक्रमांक देखकर अपनी डेक्स पर बैठते हुये शांति पूर्ण तरीके से पीईटी परीक्षा दी। पीईटी परीक्षा को शांति पूर्ण ढ़ग से सम्पन्न कराने के लिये जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन सहित अन्य अधिकारी केन्द्रों का भ्रमण कर जायजा लेते रहे। जिसके कारण किसी भी केन्द्र पर किसी तरह की अव्यवस्था उत्पन्न नहीं हो सकी। विद्यालयों मे शांति पूर्ण तरीके से परीक्षा सम्पन्न कराई गयी। परीक्षा दो पालियों मे आयोजित की गयी। दोनों पालियों मे परीक्षार्थियों ने शांति पूर्ण तरीके से परीक्षा दी। परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्रों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। जिसके कारण कोई भी वाहरी व्यक्ति केन्द्र के समीप घूमता नजर नहीं आया। जिलाधिकारी ने आचार्य नरेन्द्र देव तथा राजकीय बालिका इण्टर काॅलेज मे पहुंचकर परीक्षा का जायजा भी लिया। सभी केन्द्रों पर शांति पूर्ण तरीके से परीक्षा सम्पन्न करायी गयी।