बर्दाश्त नहीं होगी शिकायतों के निस्तारण में हीलाहवाली : जिलाधिकारी

कोंच (पीडी रिछारिया)। जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस शनिवार को जिलाधिकारी चांदनी सिंह की अध्यक्षता एवं अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी की मौजूदगी में तहसील सभागार में आयोजित हुआ विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 37 शिकायतें दर्ज कराई गईं जिनमें से 3 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
जिलाधिकारी चांदनी सिंह ने आईं शिकायतों को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। कहा कि शिकायतों के निस्तारण में हीलाहवाली कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरी ईमानदारी के साथ मौके पर जाकर जांच करें और शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण समाधान कर पीड़ित को इसकी जानकारी अवश्य दें। उन्होंने कहा कि शिकायतें लंबित न रखें अन्यथा कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस दौरान एसडीएम कृष्ण कुमार सिंह, सीओ शैलेंद्र कुमार वाजपेयी, नायब तहसीलदार आलोक कटियार, एसडीओ विद्युत अनिरुद्ध कुमार मौर्य, बीडीओ कोंच विपिन कुमार, बीडीओ नदीगांव गौरव कुमार, एडीओ नरेशचंद्र दुवे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।