गांव मतेड़ा व जगरौली में दो लोगों ने की आत्महत्या

टड़ियावां/हरदोई। थाना क्षेत्र के अलग अलग गांवों में दो लोगों की फांसी लगाने से मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव मतेड़ा मजरा आदमपुर निवासी श्यामू 52 वर्ष जो परिजनों के अनुसार पेट दर्द से परेशान रहता था। शुक्रवार की सुबह अपने घर के पीछे छत की सरिया में रस्सी से फांसी लगा ली। वहीं दूसरी घटना में गांव जगरौली निवासी गंगाराम 35 पुत्र रामपाल ने अज्ञात कारणों से गांव के बाहर गांव निवासी रामनरेश के आम के बाग में गमछे से फांसी लगा ली। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों के अनुसार मृतक गंगाराम नशे का आदी था। वहीं सूचना पर पहुँची पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रभारी निरीक्षक राय सिंह के अनुसार दोनों घटनाओं में परिजनों का किसी पर कोई आरोप नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।