उत्तर प्रदेशटॉप हेडलाइंसबड़ी खबरहरदोई
यूपीपीसीएस में चयनित सुभाष सिंह को सीडीपीओ बनाया गया

बेनीगंज/हरदोई। यूपीपीसीएस के हालिया जारी परिणामों में बेनीगंज के ग्राम चुरई खेड़ा निवासी सुभाष सिंह ने चाइल्ड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट ऑफीसर के पद पर चयनित होकर बेनीगंज क्षेत्र सहित विकासखंड कोथावां का मान बढ़ाया है लोगों के अनुसार सुभाष सिंह फिजियोथैरेपिस्ट के एक अच्छे युवा डॉक्टर के रूप में भी समाज में रहकर गरीब तबके की सेवा करते चले आए हैं उनके पिता राम पाल जी एक अच्छे एडवोकेट हैं और वह सदैव गरीबों से जुड़े रहे हैं इस उपलब्धि पर उनके शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दी व मुंह मीठा कराया।