उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

संपूर्ण समाधान दिवस में आईं 42 शिकायतें, मौके पर 4 का हुआ निस्तारण

कोंच (पीडी रिछारिया) मुख्य विकास अधिकारी अभय कुमार श्रीवास्तव ने संपूर्ण समाधान दिवस में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आगाह किया कि आने वाली समस्याओं को कतई हल्के में न लें और गंभीरता पूर्वक मौके पर जाकर उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। अन्यथा की स्थिति में शासन को रिपोर्ट भेज दी जाएगी। शनिवार को तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में विभिन्न विभागों से संबंधित 42 शिकायतें आईं जिनमें से मौके पर मात्र 4 शिकायतें ही निस्तारित की जा सकीं।

सीडीओ अभय कुमार श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण, एसडीएम कृष्णकुमार सिंह की अध्यक्षता और तहसीलदार प्रेमनारायण प्रजापति की मौजूदगी में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में अतिक्रमण, पेयजल, राशन कार्ड, पेंशन, आवास की समस्या के अलावा पुलिस, राजस्व, नगर पालिका, विद्युत आदि विभागों से संबंधित शिकायतें सामने आईं। इन शिकायतों और समस्याओं को लेकर एसडीएम ने भी संबंधित विभागों के अधिकारियों से कहा कि शिकायतों का निस्तारण समय सीमा के भीतर करें और संबंधित शिकायतकर्ता को भी अवगत कराएं।

इस मौके पर एसडीएम कृष्णकुमार सिंह, तहसीलदार प्रेमनारायण प्रजापति, बीडीओ कोंच विपिन कुमार, बीडीओ नदीगांव गौरव कुमार, ईओ नगर पालिका पवन किशोर मौर्य, कोतवाल बलिराज शाही, क्राइम इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह, थानाध्यक्ष कैलिया अखिलेश द्विवेदी, जेई विद्युत गौरव कुमार, टीवी टू प्रभुदयाल, जेई विनियमित क्षेत्र रामवीर सिंह, जेई सिंचाई विभाग अरविंद कुमार, वन क्षेत्राधिकारी अंगद सिंह, आपूर्ति निरीक्षक याकूब हसन, कृषि विभाग से हरदेव प्रसाद, जल संस्थान से राहुल वर्मा, मंडी से रवि कुमार, सीएचसी से डॉ. राजेश निरंजन, आयुर्वेदिक चिकित्सालय से डॉ. जितेंद्र वर्मा, थाना नदीगांव से आलोक पाल, थाना कोटरा से धर्मेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button