कालपी में 15 जुलाई को सपा करेगी विशाल धरना

कालपी। कालपी नगर के मोहल्ला हरीगंज स्थित काली देवी मंदिर के समीप समाजवादी पार्टी के विधान सभा प्रधान कार्यालय में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर दिनांक 15 जुलाई को तहसील स्तरीय धरना प्रदर्शन को सफल बनाने हेतु तैयारी के लिए एक मीटिंग आहूत की गई। जिसमें राज्यपाल को संबोधित करते हुए पार्टी पदाधिकारियो द्वारा उप जिलाधिकारी कौशल कुमार कालपी को ज्ञापन दिया जाएगा।
यह जानकारी पूर्व ब्लाक प्रमुख विधानसभा व्यवस्थापक व जिला सचिव समर सिंह चौहान उर्फ गुड्डू महेवा व विधानसभा महासचिव सभासद नगर पालिका श्याम यादव ने अवगत कराया कि जिला पंचायत चुनाव मे भाजपा सरकार द्वारा फर्जी मुकदमा धांधली बेईमानी गुंडई करके जबरन प्रशासन के बल पर चुनाव कराया तथा आम जरूरतों के सामानों और डीजल पेट्रोल में बढ़ती महंगाई के विरोध मे ज्ञापन दिया जाना है व तहसील मे धरना प्रदर्शन होना है। साथ ही सभासद श्याम यादव ने अवगत कराया की जिला अध्यक्ष नवाब सिंह यादव के द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक राम रूप यादव प्रभारी पूर्व मंत्री श्री रामपाल चौधरी, वीरेंद्र प्रताप सिंह, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुशवाहा, नगर अध्यक्ष हाजी अजमत खान, कदौरा नगर अध्यक्ष इश्तियाक अली, कदौरा ब्लाक अध्यक्ष राम सिंह यादव, हरमोहन सिंह, रामचंद्र श्रीवास, कल्लू मस्तान, कल्लू काशीखेड़ा, नीरज पाल, पुष्पेंद्र सिंह, यूनुस खान, प्रशांत शुक्ला, राजकुमार बाल्मिक, योगेंद्र परिहार, अरविंद कृष्ण गोपाल ठेकेदार, तिलकचंद्र गौतम, नारायण सिंह यादव, रामजी, भूरे खा, शिवेंद्र शुक्ला, महेंद्र सिंह, मानवेंद्र सिंह, दीपू यादव, जीतेंद्र, अवधेश कुमार साहू, सिद्धार्थ कुशवाहा, शिवम, अल्ताफ,पंकज वर्मा एडवोकेट, परमू यादव,रुकमणी निषाद, मृदुल श्रीवास,पीयूष यादव, कृष्ण कुमार श्रीवास, शिवा कुशवाहा, राहुल बाबा, आलोक सिंह, आकाश को२ी सहित तमाम एक सैकड़ा के करीब पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। विधानसभा व्यवस्थापक व जिला सचिव समर सिंह चौहान गुड्डू महेवा इस धरना प्रदर्शन के लिए ग्रामीण अंचल में संपर्क करने के लिए क्षेत्र मे भ्रमण सील रहे।