उत्तर प्रदेशटॉप हेडलाइंसबड़ी खबरहरदोई
तालाब के बीचों-बीच पड़ा मिला अज्ञात युवक का शव, मचा हड़कम्प

हरदोई। सुरसा थाना क्षेत्र के खुद्दी मजरा फरीदापुर गांव किनारे तालाब में एक अज्ञात युवक का शव पड़ा देखा गया। शव तालाब के बीचों-बीच पड़े होने से ग्रामीण हत्या कर शव को तालाब में फेंके जाने की आशंका जाहिर कर रहे। पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र करीब चालीस वर्ष बताई गई, करीब एक सप्ताह पुराना लग रहा है शव। मृतक युवक लाईलिंग दार हल्के हरे रंग की शर्ट और हाफ लोवर पहने हुए है। शव कई दिनों से पानी में पड़ा होने के कारण काफी फूल चुका है जिसके चलते उसकी ऊपरी त्वचा उतर चुकी है। सूचना पर एसओ सुरसा और फील्ड यूनिट की टीम मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कराए जाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस को.कोई सफलता नही मिली।