उत्तर प्रदेशजालौनबड़ी खबर

बेटियों को शिक्षित बनाकर उत्पीडऩ के खिलाफ जागरूक करें महिलाएं : एडीएम

महिलाओं को सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के प्रति किया जागरूक
उरई/जालौन। मिशन शक्ति, नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन अभियान के तहत प्रशानिक अधिकारियों ने राजकीय इंटर कालेज उरई में छात्राओं को सुरक्षा हेतु जागरूक किया व कोरोना से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई।
जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह ने कहा कि शासन द्वारा इस समय मिशन शक्ति के तहत जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमें महिला हेल्पलाइन 1090, 181, 1098, 112, 108, 1076 नंबरों की जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी समय कहीं भी किसी प्रकार की कोई समस्या या परेशानी सामने आए तो मजबूत आत्मबल के साथ इन हेल्पलाइन नंबरों का प्रयोग करें और इन पर अपनी आनलाइन शिकायत जरूर दर्ज कराएं ताकि समस्या को जड़ से समाप्त किया जा सके। सिटी मजिस्ट्रेट सतीश कुमार शुक्ला ने कहा कि निश्चित तौर पर महिलाएं अब पुरुषों के बराबर खड़ी हो गई हैं और शिक्षित भी हो गई हैं। उन्होंने महिलाओं से कहा कि अपनी पुत्रियों को भी अच्छी शिक्षा दें। साथ ही साथ अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाने के लिए उनको प्रोत्साहित भी करती रहें। डीआईओएस भगवत पटेल ने छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा कि अब उत्पीडऩ किसी भी दशा में न सहें और खुलकर उसका विरोध करें। जरूरत पडऩे पर पुलिस की सहायता लें। साथ ही शिक्षित व स्वावलंबी बनकर आगे बढ़ें। महिला शक्ति टीम प्रभारी रानी गुप्ता ने कहा कि किसी भी तरह की परेशानी होने पर पुलिस की सहायता अवश्य लें और उत्पीडऩ या अत्याचार को किसी भी दशा में सहन न करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button