– एक गांव को गोद एवं सभी पात्रों के गोल्डन कार्ड बनवाने के निर्देश उरई/जालौन। आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी कार्यालय सभागार में मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई। समीक्षा बैठक में जनपद जालौन में लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड की वर्तमान स्थिति को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि आशा कार्यकर्ताओं के साथ चिकित्साधिकारियों और जनपद स्तरीय अधिकारियों को भी जिम्मेदारी देकर अधिक से अधिक गोल्डन कार्ड बनाए जाए।
जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जालौन, माधौगढ़, रामपुरा, नदीगांव, कोंच, कालपी एवं कदौरा के चिकित्सा अधीक्षक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डकोर, कुठौंद, बाबई, पिंडारी (कोंच), छिरिया सलेमपुर (जालौन) के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को अगस्त माह अपने अपने क्षेत्र के किसी एक गांव जिसमें सबसे अधिक लाभार्थी परिवार हैं, उस गांव के शत प्रतिशत परिवारों का गोल्डन कार्ड बनवाएंगे। इन प्रस्तावित ग्राम में योजना के अंतर्गत प्रचार प्रसार की सारी जिम्मेदारी चिकित्सा अधीक्षक व प्रभारी चिकित्सा अधिकारी स्तर से तय होगी। साथ ही अपने क्षेत्रों में भ्रमण करने के साथ साथ गोल्डन कार्ड बनने की प्रगति की साप्ताहिक समीक्षा भी करेंगे।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि गोल्डन कार्ड बनाने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी समेत अन्य जिला स्तरीय अधिकारी की भी जिम्मेदारी तय की जाएगी। आयुष्मान भारत योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक डा. आशीष कुमार झा ने बताया कि माइक्रो प्लान तैयार किया जा रहा है, इसके मुताबिक सभी जिला स्तरीय अधिकारियों की भी जिम्मेदारी तय की जाएगी। अगस्त माह में ज्यादा से ज्यादा लोगों के गोल्डन कार्ड बनाए जाने का लक्ष्य रखा गया है।