उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

मानसून की पहली बारिश से लुढ़का पारा, खुशगवार तो हुआ मौसम

समय रहते साफ सफाई न होने से बारिश के पानी के साथ सड़कों पर आया कूड़ा कचरा

कोंच/जालौन। हालांकि कुछ दिन पहले विपरजॉय के असर के चलते छिटपुट बारिश हो गई थी जिससे गर्मी से कुछ निजात मिली थी लेकिन इसके बाद भीषण उमस से लोग बेहाल हो गए। सोमवार की सुबह मानसून की पहली बारिश का आगाज आखिर हो ही गया। करीब चार घंटे तक कभी रुक रुक कर तो कभी मूसलाधार बारिश से गर्मी तो काफूर हो गई लेकिन उमस फिर बढ़ गई। इसके अलावा नगर के कई इलाकों में जलभराव होने और गंदगी जमा होने से लोगों के सामने मुसीबत आन खड़ी हुई है।

गर्मी से जूझ रहे लोगों को सोमवार को मानसूनी बारिश होने से राहत मिली। सुबह करीब 5:30 से लेकर 9:30 बजे के बीच कभी रुक रुक कर तो कभी मूसलाधार बारिश का बच्चों से लेकर बड़ों ने भी खूब लुत्फ उठाया। बारिश के पानी में बच्चों ने खूब धमाल किया। शाम लगभग चार बजे आसमान में एक बार फिर काले घने बादल छा गए, और रिमझिम बारिश होती रही। इस बारिश के साथ ही लोगों की मुसीबतें भी बढ़ गई हैं। कई इलाकों में जगह जगह जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। बेहतर साफ सफाई न होने से यहां वहां जमा कूड़ा कचरा भी बारिश के पानी के साथ सड़कों पर आ गया है जिससे आवागमन में लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। नालियां भी बुरी तरह चोक होने से गंदा पानी सड़कों पर बहता हुआ नजर आ रहा है।

नगर के वार्ड नंबर 19 बाबू पैलेस इलाके में इंटरलॉकिंग न होने से कच्चे आम रास्तों में जबरदस्त कीचड़ से फिसलन बढ़ गई है। मोहल्ले वासियों का आरोप है कि साफ सफाई और रास्तों पर इंटरलॉकिंग कराए जाने की गुहार कई बार पालिका प्रशासन से लेकर स्थानीय प्रशासन से लगाई गई लेकिन यह मांग नक्कारखाने में तूती की आवाज बन कर रह गई। इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। इधर, नगर के बीचों-बीच व्यस्ततम चंदकुआं चौराहे पर पानी की निकासी का प्रबंध न होने से जलभराव की स्थिति विकट रूप लेती जा रही है। जरा सी ही बारिश में यहां आसपास के घरों में रास्ते का गंदा पानी भर जाता है जिससे लोगों को परेशान होना पड़ रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Sorry this site disable right click
Sorry this site disable selection
Sorry this site is not allow cut.
Sorry this site is not allow copy.
Sorry this site is not allow paste.
Sorry this site is not allow to inspect element.
Sorry this site is not allow to view source.