विद्युत विभाग की लापरवाही किसानों के चेहरों पर मायूसी

नदीगांव। जनपद में किसानों की समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। कभी मौसम की मार तो कभी अन्ना जानवर उनके लिए समस्या खड़ी किए ही रहते हैं। वहीं अब विद्युत विभाग भी किसानों की समस्याओं में इजाफा करने में जुटा है। नदीगांव क्षेत्र के किसानों का कहना है कि विद्युत विभाग की लापरवाही से उनके सैकड़ों बीघा खेतों में पानी नहीं लग पाया जिसकी वजह से फसल बर्बाद हो गई।
ग्रामीणों का कहना है कि विद्युत विभाग के द्वारा बिजली न देने की वजह से किसानों की लगभग चार सौ एकड़ खेत में खड़ी फसल बर्बाद हो गई। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाए कि विद्युत विभाग के अधिकारियों से शिकायत करने जाओ तो वह सीधे मुंह बात नहीं करते। यहां तक कि लाइनमैन तक सही से जवाब नहीं देते हैं। भूतपूर्व ग्राम प्रधान ने भी लाइनमैन एवं अधिकारियों से से जब समस्या के बारे में बताया तो वह उन्हें भलाबुरा कहने लगे। ग्रामीणों ने आलाधिकारियों के सामने अपनी समस्या रखी है। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि अगर जल्द उनकी समस्या का निराकरण न हुआ तो वह आंदोलन की राह पकड़ लेंगे। इस मौके पर पूर्व प्रधान बलवान सिंह यादव, मान सिंह प्रजापति, सीताराम पाल, मुंशीलाल वर्मा, रामपाल, जितेंद्र वर्मा, मुन्ना यादव, सर्वेश पाल एवं अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।