बारिश में हुए जलभराव वाली जगहों को देख एसडीएम ने कसे पालिका के पेंच

कोंच/जालौन। शनिवार की एक घंटे की मूसलाधार बारिश ने पालिका की सफाई व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी। नाले नालियों की समय से सफाई नहीं होने के कारण बारिश का पानी घुटनों तक सड़कों पर कब्जा जमाए रहा जिससे नागरिकों को आवागमन में भारी दिक्कत हुई। बारिश बंद होने के बाद एसडीएम अशोक कुमार ने जलभराव वाले स्थानों का निरीक्षण कर पालिका के पेंच कसे।
हालांकि जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने सभी निकायों को कड़ी ताकीद कर दी थी कि बारिश से पहले ही सभी नाले नालियों की साफ सफाई सुनिश्चित कर ली जाए ताकि जब बारिश हो तो जलभराव की स्थिति न बने और नागरिकों को कोई दिक्कत न हो, लेकिन पालिका की ढीली पोली कार्यप्रणाली पर डीएम के आदेशों निर्देशों का कितना प्रभाव पड़ा यह शनिवार को हुई एक घंटे की मूसलाधार बारिश के दौरान सड़कों और कस्बे की गलियों में साफ तौर पर नजर आया। कमोवेश सभी नाले नालियों ने अपनी सीमाएं तोड़ कर सड़कों के ऊपर से अपना सफर तय किया। बारिश के पानी से घुटनों तक लबालब भरे रास्तों पर लोगों का तब तक निकल पाना दूभर रहा जब तक पानी बंद होने के बाद रास्तों में भरा पानी सिमट कर अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच गया।
चंदकुआं इलाका बारिश बंद होने के घंटों बाद तक बुरी तरह जलमग्न रहा। सागर तालाब, गांधी नगर, नई बस्ती, मालवीय नगर, गोखलेनगर, राम तलैया, आराजी लेन जैसे इलाकों में जलभराव की कष्टदायी स्थिति से लोग हलकान रहे। इस स्थिति को गंभीरता से लेकर एसडीएम अशोक कुमार बारिश के बाद उन जगहों के निरीक्षण के लिए निकले जहां जलभराव की स्थिति काफी खराब रही। निरीक्षण के बाद उन्होंने पालिका के पेंच कसे कि जहां जहां नाले नालियों की अब तक सफाई नहीं हुई है वहां तत्काल सफाई कराई जाए।