पूर्व ब्लॉक प्रमुख श्याम यादव ने बाढ़ पीड़तों को बांटी खाद्य सामग्री

कुठौंद। उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं, जिनमें जनपद जालौन भी अछूता नहीं रह गया है, यमुना का जल स्तर लगातार बढ़ने से यमुना के किनारे आने वाले कई गांव पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं जिस वजह से ग्रामीणों का संपर्क शहरों से पूरी तरह से टूट गया है, जिसको देखते हुए प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है व लोगों को ऊंचे स्थान पर रहने की सलाह दी है, ऐसे में लोगों के पास राशन, दवाइयां और साफ पीने योग्य पानी भी मुहैया नहीं हो पा रहा है। जिसको देखते हुए पूर्व ब्लॉक प्रमुख श्याम यादव जो कि अक्सर अपने जनसेवा कार्यों को लेकर चर्चा में रहते हैं, उन्होंने इस बार भी लोगों की मदद करने की जिम्मेदारी उठाई है और गांव के आस पास फंसे लोगों के लिए खाद्य सामग्री की व्यवस्था की और लोगों से मिलकर लोगों तक ज़रूरी सामान भी पहुँचाया व आगे भी हर सम्भव मदद पहुंचाने का भरोसा भी दिलाया।