25 हजार से अधिक बकायेदारों की जल संस्थान कटेगी आरसी : सभापति यादव
लगभग 350 बकायेदारों की कटेगी आरसी भेजा जाएगा नोटिस

कालपी/जालौन। जल संस्थान का 25 हजार से अधिक बकाया हो तो सावधान हो जाए। विभाग लगभग 350 बकाएदारों की आरसी काटने जा रहा है जिसके लिए नोटिस भेजे जा रहे हैं।
जल संस्थान कालपी के अवर अभियन्ता सभापति यादव के मुताबिक जल संस्थान के नगर में लगभग 5800 उपभोक्ता है जिन पर विभाग का जलकर एवं जलमूल्य का 1 करोड़ से अधिक बकाया है। उनके मुताबिक अब बकायेदार उपभोक्ताओं की वसूली की जिम्मेदारी राजस्व विभाग को दी जा रही है इसमें 25 हजार से अधिक के बकायेदारों को रखा गया है हालांकि इस प्रक्रिया से पहले विभाग सभी को नोटिस भेज रहा है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक सबसे ज्यादा बकाया कागजीपुरा तथा उदनपुरा में है तो तीसरे नम्बर पर दमदमा और मिर्जा मंडी में है। अवर अभियन्ता ने बकायेदार उपभोक्ताओं को आगाह किया है कि वह विभाग का बकाया समय से कर दे अन्यथा की स्थित में आपूर्ति भी प्रभावित हो सकती है। विदित हो कि नगर के भवनों की अपेक्षा जल संयोजन बेहद कम है क्योंकि पालिका परिषद के आंकड़ों के मुताबिक नगर में भवनों की संख्या 10 के पार है पर जल संस्थान का नगर की नई बस्तियों में कोई संसाधन नहीं है जिसके चलते संयोजन नहीं बढ़ पा रहे हैं।