उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर
दबंग द्वारा चकरोड पर किया कब्जा, खेत में मिलाने की एसडीएम से की शिकायत

जालौन (बृजेश उदैनिया) चकरोड को तोड़कर दबंगों द्वारा अपने खेत में मिला लेने की शिकायत पीड़ित किसान ने उपजिलाधिकारी से की। छिरिया सलेमपुर निवासी चंद्रप्रकाश ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसके खेत के लिए जाने वाले रास्ते का चकरोड को गांव के दबंग राजन तथा अशोक ने तोड़कर अपने खेत में मिला लिया। जिससे उसके ट्रैक्टर आदि कृषि के वाहन ले जाने में परेशानी हो रही है तथा आए दिन बाद विवाद होता है। उक्त चकरोड की पैमाइश कर उसे सुरक्षित करवाया जाए।