उत्तर प्रदेशखेल-खिलाड़ीजालौनबड़ी खबर

बीकेडी में आयोजित मैच के विजेता टीम को राजा बुंदेला ने गोल्ड मेडल देकर किया सम्मानित

बीकेडी पब्लिक स्कूल में आयोजित एल्ड्रिच प्रीमियम लीग मैच एपीएल का हुआ समापन
उरई/जालौनबीकेडी पब्लिक स्कूल झाँसी रोड में एल्ड्रिच प्रीमियम लीग मैच एपीएल के समापन समारोह में मुख्य अतिथि बुंदेलखंड विकास बोर्ड उ० प्र० के उपाध्यक्ष माननीय राजा बुंदेला ने विजेयता टीम को गोल्ड मेडल प्रदान किये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को बीकेडी पब्लिक स्कूल में आयोजित एल्ड्रिच प्रीमियम लीग का फाइनल मैच एपीएस कमांडो और रॉयल टाइगर के बीच मैच हुआ। जिसमें मैच के शुभारंभ में एपीएस कमांडो के कप्तान ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का निर्णय किया। फिर रॉयल टाइगर बैटिंग करने के लिए बड़े जोश से मैदान पर उतरे लेकिन एपीएस कमांडो के बोलर्स सक्षम त्रिपाठी कप्तान जयेन्द्र सिंह शिवम राजपूत की अच्छी गेंदबाजी के साथ रॉयल टाइगर की पूरी टीम को महज 158 रन पर सिमट दिया था। लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए एपीएस कमांडो के कप्तान जयेन्द्र सिंह नई रणनीति बनाते हुए अपनी टीम को सर्वाधिक रन बनवाने में कामयाब हुए। जिसमें सक्षम त्रिपाठी राजा और आदित्य ने धुआंधार बल्लेबाजी कर महज 15 ओवर में अपनी टीम को विजय दिलायी। इस फाइनल मैच में मौजूद रहे खिलाड़ियों में रॉयल टाइगर की टीम में प्रशांत पाल, सुप्रिन्स राजपूत, राजदीप, आरडी शुभम, सौरभ पाल आदि एवं एपीएस कमांडो की टीम में जयेन्द्र सिंह, सक्षम त्रिपाठी, नकुल राजपूत, शिवम राजपूत, अमन दीप सिंह, राजा सिंह आदि रहे।
इस अवसर पर राजा बुंदेला ने कहा कि पब्लिक स्कूल के बच्चे नेशनल स्तर के क्रिकेट टीम में सम्मिलित होकर बुंदेलखंड का नाम रोशन करें उन्होंने अपने उद्बोधन के माध्यम से यह अपील की कि बुंदेलखंड के बच्चे हर क्षेत्र में आगे आकर काम करें फिर चाहे शिक्षा का हो या खेल या फिर रंगमंच साथ ही बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए सभी बच्चों से हाथ मिलाया और उनकी हौसला अफजाई की। यह एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल के लिए ऐतिहासिक पल था और उनके बीच सिनेमा स्टार राजा बुन्देला आये है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक अजय इटौरिया ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि बड़े सौभाग्य का विषय है कि आज एपीएल प्रीमियम लीग मैच के समापन समारोह में बुंदेलखंड के ऐसी शख्सियत जिनका नाम लेते ही जेहन में बुन्देलखंड के लिए कुछ करने के लिए जोश जग जाता है। विद्यालय की चेयरमैन श्रीमती सुविधाएं इटौरिया प्रधानाचार्य श्रीमती सीमा श्रीखंडे ने मुख्य अतिथि राजा बुंदेला को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर डॉ० सी पी गुप्ता अध्यक्ष भारत विकास परिषद नितिन मित्तल प्रबन्धक सेठ वीरेंद्र महा विद्यालय जालौन ने सभी बच्चों को बधाई दी। आशीष तिवारी उपप्रधानाचार्य ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button