गौशालाओं की व्यवस्थाओं में कोताही न बरतें : बीडीओ

कोंच (पीडी रिछारिया)। कोंच व नदीगांव खंड विकास कार्यालयों में आयोजित ब्लॉक समाधान दिवस में खंड विकास अधिकारी विपिन कुमार व गौरव कुमार ने फरियादियों की शिकायतें सुनी। अधिकारियों ने शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित कर्मियों को दिशा निर्देश दिए।
नदीगांव में ब्लॉक समाधान दिवस के उपरांत खंड विकास अधिकारी ने ग्राम विकास अधिकारियों के साथ बैठक की और कहा, सर्दियों के मौसम में गौशालाओं के अंदर जमीन पर पानी कीचड़ जमा न होने दें और गौवंशों को सर्दी से बचाने के लिए माकूल इंतजाम करें। भूसा, चारा, पानी की व्यवस्थाएं दुरुस्त रखें और लंपी वायरस से गौवंशों को बचाएं। उन्होंने दो टूक कहा, गौशालाओं की व्यवस्थाओं में कमी पाई गई तो संबंधित ग्राम विकास अधिकारी उत्तरदायी होंगे। उन्होंने ग्राम प्रधानों से भी अपेक्षा जताई है कि ग्रामीण गौवंशों को अन्ना न छोड़ें, इसके लिए सजग रहें। मनरेगा के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में जारी विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी कार्य शीघ्र ही पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए। बैठक में ग्राम विकास अधिकारी पवन सिंह, रवि वर्मा, दीपक कुमार, शैलेश सोनकर, संदीप रावत, गंधर्व सिंह, विवेक, प्रमोद कुमार आदि उपस्थित रहे।