ज्येष्ठ मास के तीसरे बड़े मंगल पर विशाल भंडारे का किया गया आयोजन

टोडरपुर (विनय बाजपेयी) ज्येष्ठ माह की तीसरे बड़े मंगलवार के शुभ अवसर पर आज टोडरपुर विकास खण्ड के ग्राम तारागाँव के श्री बाला जी महाराज जी के भक्तों ने श्री तुरन्त नाथ भोले बाबा के मंदिर में श्री गणेश भगवान सहित श्री तुरन्त नाथ शिव भोले बाबा एवं श्री हनुमान जी महाराज जी की पूजा अर्चना की उसके बाद भक्तों नें प्रभु को प्रसाद अर्पण किया।
खण्ड टोडरपुर के सह खण्ड कार्यवाह विनय वाजपेयी नें कार्यक्रम का शुभारंभ किया उन्होनें भक्तों के साथ मिलकर कर श्री बालाजी महाराज जी का अमृततुल्य प्रसाद पूड़ी सबशिवदीन सहित भक्तों और राहगीरों को वितरित किया तथा उन सभी की दुआयें और श्री बाला जी महाराज जी का आशीर्वाद लिया। भक्तों नें श्री हनुमान जी को प्रसन्न करनें हेतु भक्तिमयी कार्यक्रमों के आयोजन भी किये और श्री हनुमान चालीसा तथा सुन्दर काण्ड का गायन लाउड स्पीकर के द्वारा हुआ।
इस अवसर जय श्री बालाजी सरस्वती शिशु मन्दिर के अध्यक्ष दिनेश वाजपेयी, पत्रकार मोहित वाजपेयी, विद्यालय के प्रधानाचार्य धर्मेन्द्र सिंह, आचार्य प्रेमपाल, रामू मिश्रा, रामकिशोर पाठक, शिव प्रसाद, सोनू सिंह, संतोष राठौर, सुनील राठौर, अखिलेश पत्रकार, पंकज पाठक, गौरव पाठक, ओमनाथ, संतोष कुमार, चन्द्र प्रकाश, अनूप यादव, बाल कृष्ण यादव, जोरावर यादव, अवनीश, अनुज, ओमनाथ, शिवदीन सहित कई गाँव एवं क्षेत्र के व्यक्ति उपस्थित रहे।