उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर
रंग बिरंगी रेशमी धागों से बनी राखियों की सजने लगी दुकानें, बहिनों ने की खरीददारी

कोंच (विवेक द्विवेदी)। रक्षाबंधन पर्व को लेकर नगर जे बाजारों में रंग बिरंगी राखियां बिकनी शुरू हो गई बहने अपने भाइयों की कलाई पर बांधने के लिये राखियो की बाजार में एक से एक सुंदर राखियां उपलब्ध है।
रक्षाबंधन पर बहनों द्वारा बांधी जाने वाली एक डोर में संसार की सारी खुशियां समाई होती है। वहीं भाइयो में भी त्यौहार को लेकर उत्साह होता है। रक्षाबंधन की तैयारी को लेकर बाजार सज गये दुकानें रंग बिरंगी राखियों से भरी पड़ी है। बाजार भी विभिन्न डिजाइनों की राखियो से गुलज़ार है राखियां महिलाओ एवं युवतियों को आकर्षित कर रही है और इन्हें खरीदने जे लिये दुकानों पर भीड़ भी जुटनी शुरू हो गई है। दुकानदारों ने बताया कि अभी वे महिलायें राखी खरीदने आ रही है जिन्हें बाहर भेजनी है और आने वाले दिनों में बिक्री बढ़ जायेगी।