– साढ़े छह किलो गांजा बरामद उरई/जालौन। पुलिस ने बीती रात मुखबिर की सूचना पर शहर के इलाहाबाद बैंक चौराहे के पास से एक गांजा तस्कर को धर दबोचा जिसके पास से साढ़े छह किलो गांजा बरामद किया गया। पकड़े गए तस्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस उसे जेल भेजने की तैयारी कर रही है। पुलिस अधीक्षक डा. यशवीर सिंह के दिशानिर्देशों पर एसओजी, सर्विलांस टीम व कोतवाली पुलिस खरी उतर रही है। बड़े बड़े खुलासे करने वाले एसओजी प्रभारी प्रवीण कुमार व सर्विलांस प्रभारी एसआई अजय सिंह व कोतवाली अंतर्गत बल्लभ नगर चौकी प्रभारी दिव्यप्रकाश तिवारी व एसआई प्रदीप कुमार ने बीती रात मुखबिर की सूचना पाकर शहर के इलाहाबाद बैंक चौराहा से मुखबिर की सूचना पर अवैध गांजा की तस्करी कर रहे राधे साहू पुत्र सरिया साहू निवासी छतरपुर को घेराबंदी कर धर दबोचा। तलाशी में पुलिस ने उसके पास से साढ़े छह किलो गांजा बरामद कर लिया। गांजा तस्कर को पकडऩे वाली टीम में एसओजी प्रभारी, एसआई चंदन, सिपाही निरंजन, सिपाही श्रीराम प्रजापति, अश्विनी प्रताप सिपाही एसओजी, नीतू कुमार, शैलेंद्र चौहान एसओजी, सिपाही कर्मवीर सिंह, सर्विलांस सिपाही गौरव वाजपेई, बल्लभ नगर चौकी एसआई प्रदीप कुमार, सिपाही विकास कुमार, सिपाही सोमेश त्रिपाठी शामिल रहे।