खाद्य अधिकारी ने बाजार मे छापामार कर खाद्य पदार्थों के भरे सैम्पल

जालौन (ब्रजेश उदैनिया) नगर में लगातार हो रही सरसों के तेल में मिलावट की खबर से मंगलवार के दिन खाद्य विभाग की टीम ने छापा मारा। जिसमे दो दुकानों के सैंपल लिये गये। जिसकी भनक लगते ही बाजार के शेष दुकानदार अपनी अपनी दुकान की शटर डालकर भागते नजरें आये।
खाद्य विभाग की टीम को लगातार शिकायत मिल रही थी कि नगर में बराबर सरसों के तेल में मिलावट खोर मिलावट कर रहे हैं जो मानव के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं और अधिक धन के लालच में धन कमाने में लगे हुये हैं। जिसकी सूचना पर खाद्य अधिकारी राहुल शर्मा ने अपनी टीम साथ नगर के पुरानी नझाई में दो दुकानों पर छापा मारा और उनके तेल के सैंपल लिये तथा आटा और अन्य खाद्य साम्रगी का सैपुल लेकर जिन्हें प्रयोगशाला में जांच के लिये भेज दिया गया। नगर में जैसे ही इसकी भनक लोगों को लगी तो दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों के शटर डाल कर भाग खड़े हुये और थोड़ी ही देर में बाजार की सभी दुकानें बंद हो गयी।