हरिशंकरी माता मंदिर पर राम कथा का किया गया अयोजन

कोंच (पीडी रिछारिया) नदीगांव में मां हरिशंकरी माता मंदिर पर कामदगिरी पीठाधीश्वर स्वामी रामानंदाचार्य रामस्वरूपाचार्य जी महाराज के श्रीमुख से सुंदर राम कथा का रसास्वादन कर नगर व क्षेत्र के लोगों ने आरती में हिस्सा लिया व भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। एमएलसी प्रतिनिधि आरपी निरंजन, ब्लॉक प्रमुख अर्जुन सिंह, चेयरमैन नपं भानु प्रकाश वर्मा व समाज सेवी अभिमन्यु डिंपल ने ब्रह्मचारी जी महाराज का चरण वंदन कर आशीर्वाद लिया। वहां आयोजित नागरिकों की विशाल बैठक में मां हरिशंकरी के सानिध्य में विशाल महायज्ञ का प्रस्ताव रखा गया जिस पर सभी ने अपनी सहमति जताई। लोगों का आह्वान किया गया कि सभी क्षेत्रवासी आगामी नवंबर माह में होने वाले महायज्ञ में अपना समय और सहयोग अवश्य दें। बैठक में कई और महत्वपूर्ण विंदुओं पर भी चर्चाएं की गईं जिसमें तय किया गया कि जल्द ही प्रबंधन समिति बना कर जिम्मेदारी दी जाएगी। ब्लॉक प्रमुख अर्जुन सिंह परिहार, विधान परिषद सदस्य रमा आरपी निरंजन, समाजसेवी अभिमन्यु सिंह, अनुरुद्ध सिंह परिहार, परमाल ठाकुर, पीडी सोनी, राजेंद्र सोनी, बलराम, जीतू, सोनू, धर्मेंद्र परिहार, शैलेंद्र परिहार, कल्लू शिवहरे सलैया, दिनेश, दीपू, राजू मिश्रा, सचिन खरे, राघव गुर्जर भगवंतपुरा, अवनीत गुर्जर कुदरा, सचिन जुझारपुरा, बलराम सोनी बरोदा, नंदलाल चौरसिया, राजीव आदि तमाम लोग उपस्थित रहे।