सरकारी योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाना सभी की मिली-जुली जिम्मेदारी

कोंच/जालौन। क्षेत्र पंचायत की बैठक सोमवार को विकास खंड कार्यालय पर आयोजित की गई जिसमे 20 विंदुओं पर चर्चा कर कार्य योजना बनाई गई। क्षेत्र पंचायत की आयोजित हुई बैठक में विधायक मूलचन्द निरंजन गौरी शंकर वर्मा एवं एमएलसी प्रतिनिधि आरपी निरंजन मौजूद रहे।
विकास खंड कोंच में आयोजित बैठक में पेयजल समस्या पर चर्चा हुई, साथ ही पशुओं के चारा पानी की सुचारु व्यवस्था के बारे में प्रधानों को बताया गया। क्षेत्र पंचायत समस्याओं के विचार जाने गए तथा प्राकृतिक जल स्रोत बढाने के लिए कुओं, तालाबों एवं हैंडपंपों की मरम्मत कराए जाने की बात गांवों से आए जन प्रतिनिधियों के बीच रखी गई। ग्राम पंचायतों को खाद्य सुरक्षा योजना के व्यापक प्रचार प्रसार करने पर खासा जोर दिया गया। गांवों में नलकूपों की संख्या बढाए जाने एवं विद्युत आपूर्ति को 22 घंटे देने के बारे में भी लोगों ने अपनी बात रखी। गांव की साफ सफाई एवं शिक्षा की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए शिक्षकों की समय से उपस्थिति सुनिश्चित रखने के लिए ग्राम प्रधानों से कहा गया। यह भी कहा गया कि स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रतिदिन कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित हो, पशुओं के टीकाकरण, उद्यानीकरण एवं बागवानी, प्रधानमंत्री सिंचाई योजना, मनरेगा, आवास योजना का लाभ पात्रों को दिए जाने पर भी जोर दिया गया। इस मौके पर मौजूद जनप्रतिनिधियों से उपस्थित लोगों को विश्वास दिलाया कि वह उनकी हर समस्या के निराकरण के लिए हमेशा साथ हैं, सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सब मिलकर पात्र लोगों तक पहुचाएं। बुंदेलखंड में पानी की समस्या को देखते हर गांव में तालाब और कुओं का पुनर्निर्माण कराएं। इस दौरान बीडीओ विपिन कुमार ने गांव में चल रहे विकास कार्यो के बारे में जानकारी दी और लोगों से कहा कि वह सरकार की योजनाओं का लाभ लें, प्रत्येक गांव में पंचायत भवन खोल दिए गए हैं और पंचायत सहायक पंचायत भवन में ग्रामीणों की सहायता के लिए उपलब्ध हैं। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख रानी देवी ने की। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सत्येंद्र निरंजन उर्फ शीलू, एडीओ नरेश चंद्र दुवे, बसीम खान, कुसुम निरंजन, नरेंद्र पटेल, ग्राम प्रधान देशराज, आनंद पचौरी, रवि महाराज, पुष्पेंद्र निरंजन, कमलेश कुशवाहा, लखन सिंह, महेंद्र सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।