उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर
विदेशी कृष्ण भक्तों ने “हरे रामा, हरे कृष्णा” की धुन के साथ जालौन कोल्ड एण्ड प्रोसेसिंग प्रा. लि. का किया उद्घाटन

जालौन (बृजेश उदैनिया) नगर के औरैया रोड के पास ग्राम प्रतापपुरा के पास बने नए शीत ग्रह का उद्घाटन कानपुर से आए इस्कॉन मंदिर के पांच विदेशी श्री कृष्ण भक्तों ने हरे कृष्ण गीत गाकर किया।
ग्राम प्रतापपुरा के पास बने शीत ग्रह का शुभारंभ कानपुर से माधव प्रभु के साथ रूस, अमेरिका, अफ्रीका, इंग्लैंड के हरे कृष्ण भक्तों ने फीता काटकर शुभारंभ किया जिसके मालिक राम कुमार गुप्ता, विनय माहेश्वरी ने बताया कि यह सुविधा किसान भाइयों के लिए की गई जो उचित दाम पर उनका गेहूं, मटर, लाई, चना समेत सभी फसल गोदामों में सुरक्षित रखी जाएगी जिससे किसान भाइयों को सुविधा होगी। इस मौके पर गौरी शंकर सदर विधायक, मूलचंद्र निरंजन विधायक, रामेंद्र बनाजी जिला अध्यक्ष भाजपा, आदित्य भूषण तिवारी, तिलक चंद्र अहिरवार, नगर पालिका अध्यक्ष गिरीश गुप्ता समेत गणमान्य लोग उपस्थित थे।