उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर
खुशखबरी ! स्नेहा का चयन भारतेंदु नाट्य अकादमी में होने पर खुशी जताई

कोंच (पीडी रिछारिया) कोंच तहसील क्षेत्र के गांव सतोह की मूल निवासी पत्रकारिता की विद्यार्थी व रंगकर्मी स्नेहा कुमारी का चयन भारतेंदु नाट्य अकादमी में होने पर स्थानीय रंगकर्मियों सहित सहपाठियों, मित्रों ने खुशी जताते हुए मुंह मीठा कराया और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
रंगकर्मियों ने कहा कि स्नेहा ने कोंच क्षेत्र को गौरवान्वित किया है और अब वह अभिनय की शिक्षा पूरी कर सिनेमा जगत में तो अपना नाम रोशन करेगी ही, यहां की प्रतिभाओं को भी आगे बढाने में मददगार साबित होंगी। कोंच फिल्म फेस्टिवल से जुड़े सदस्यों ने भी स्नेहा को बधाई दी है।