जालौन ब्लॉक में क्षेत्र पंचायत की 63 सीटों पर तीन प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए

जालौन। ब्लॉक क्षेत्र की क्षेत्र पंचायत सदस्य की 63 सीटों में 3 सीटों पर निर्विरोध जीत दर्ज हुई जबकि 60 सीटों में 59 सीटों की परिणाम जारी किए गए। इसके अलावा एक सीट पर दो प्रत्याशियों के बीच बराबर मत होने के चलते अभी परिणाम घोषित नहीं हुआ है।
ब्लॉक क्षेत्र में क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) की 63 सीटें हैं। इन 63 सीटों में अतरछला ऊद से मोनिका देवी पत्नी आशुतोष, सिकरी राजा प्रथम से प्रमोद कुमारी पत्नी रामराजा निरंजन व सुढ़ार सालाबाद सीट से रामराजा निरंजन ने निर्विरोध जीत दर्ज की। शेष 60 सीटों पर हुए चुनाव में 59 सीटों के परिणाम आए हैं। जिनमें गधेला एवं अतरछला से छाया देवी, नगरी एवं हथना बुजुर्ग से लल्ला भइया, सदुपुरा एवं ऊद से परशुराम, हथना बुजुर्ग एवं इटहिया से सुनीता, रिनियां से मुरारीलाल, कुठौंदा बुजुर्ग से माया देवी, गढग़ुवां से अवधेश कुमार, कुसमरा से सोना देवी, हरदोई राजा से अरुण पटेल, उरगांव से मुहम्मद सिद्दीकी, उरगांव एवं पर्वतपुर से रेखा देवी, एेदलपुर से रीता देवी, दहगुवां से महेंद्र सिंह, सिहारी दाउदपुर से राजकुमार, सिहारी पडैया से अरविंद कुमार, नैनपुरा से सिंदूर सिंह, मकरंदपुरा एवं वीरपुरा से रणधीर सिंह, वीरपुरा से अतुल कुमार, पहाड़पुरा से सावित्री, मांडरी से रमा देवी, अकोढ़ी दुबे से रामकुमार पाल, भिटारा एवं हरदोई राजा से राघवेंद्र सिंह, शेखपुर बुजुर्ग से शकुंतला बाई, मोहनपुर कुदारी एवं शेखपुर बुजुर्ग से पूनम सिंह, जगनेवा से शिवप्रताप, हीरापुर एवं जगनेवा से जनक नंदनी, सारंगपुर से पवन कुमार, प्रतापपुरा से सत्येंद्र कुमार, बिरहरा से रामअनुग्रह, सहाव प्रथम से अभिमन्यु, सींगपुरा से नंदराम, भदवां से रामकली, लौना से बबिता, अलाईपुरा एवं मलकपुरा से रोशनी, औरेखी प्रथम से राघवेंद्र, औरेखी द्वितीय से सुनील कुमार, छिरिया सलेमपुर प्रथम से चंद्रभान सिंह, छिरिया सलेमपुर द्वितीय से शिवनरायन, दमां एवं पमां से जगदीश, सालाबाद से रेखा देवी, सिकरी राजा द्वितीय से विमला देवी, लहचूरा से जगतपाल, खनुआं से अराधना, देवरी से प्रताप सिंह, उदोतपुरा से बृजेश कुमार, लौना से जितेंद्रसिंह, गिधौसा से प्रवेशराजे, छानीखास से मानवेंद्र, कुंवरपुरा से लोकेेंद्र, धंतौली प्रथम से भोलेराम, धंतौली द्वितीय से अखिलेश कुमार, धनौरा कलां प्रथम से हरदास, धनौरा कलां द्वितीय से शंभूदयाल, खर्रा से गीता देवी, हरकौती से सुभाष, गायर से रानू देवी, रूरा मल्लू से मोहित कुमार, शहजादपुरा प्रथम से गोटीराम, शहजादपुरा एवं खजुरी से रविंद्र कुमार ने जीत दर्ज की। वहीं सहाव द्वितीय सीट पर दो प्रत्याशियों के वोट बराबर निकलने से अभी उक्त सीट का परिणाम प्राप्त नहीं हो सका है। अधिकारियों के बीच अभी इस सीट को लेकर मंथन चल रहा है।