उरई। आँगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा मानदेय बढाने के साथ सेवानिवृत्ति की समय सीमा बढाई जाने एवं सेवानिवृत्ति के बाद भरण पोषण भत्ता दिए जाने तथा आँगनवाड़ी को राज्य कर्मचारी घोषित किए जाने की मांग करते हुए महिला दिवस के अवसर पर आंगनवाडी कर्मचारी एवं सहायिक एसोसिएशन ने अतिरिक्त मजिस्ट्रट को ज्ञापन सौपते हुए न्याय की गुहाई लगाई। महिला दिवस के अवसर पर आँगनवाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिएशन संघ ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देते हुए बताया कि पूर्व में मुख्यमंत्री द्वारा की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में आँगनवाड़ी कर्मचारी का मानदेय बढाने का वादा किया था। जिसे अब तक पूरा नहीं किया गया। उन्होनें मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित कराते हुए मांग की है कि आँगनवाड़ी कर्मचारियों का मानदेय बढाया जाये तथा आँगनवाड़ी कर्मियों की सेवानिवृत्ति की सीमा बढाई जाये। सेवानिवृत्ति के उपरान्त उनके भरण पोषण हेतु भत्ता दिया जाये तथा राज्य कर्मचारी घोषित किया जाये। उन्होनें कहा कि हमारी आँगनवाड़ी कर्मियों की जो भी मांगे है। उनको गंभीरता से लेते हुए समय से उनका निस्तारण किया जाये। यदि मांगो के निस्तारण में किसी तरह की हीला हवाली की जाती है और मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो आँगनवाड़ी कर्मचारी धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगे। जिसेकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष संगीता सिंह, जिला संरक्षक रामधार शर्मा, जिला महामंत्री रामजानकी, कोषागार अरूणा सेंगर, श्वेता कन्नौजिया, आशा चौहान, ममता तिवारी, अंजना, अर्चना, सुनीता तिवारी, जयदेवी सहित अनेक कार्यकत्री मौजूद रही।