वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करने के लिए एनजीओ व एनसीसी का सहयोग लें सहयोग : जिलाधिकारी

उरई (जालौन) जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कोविड-19 वैक्सीनेशन के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के प्रत्येक व्यक्तियों का वैक्सीनेशन शत प्रतिशत कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा इसके लिए सभी संबंधित खंड विकास अधिकारी ग्राम पंचायत बार एक माइक्रो प्लान बनाएं ताकि सभी गांव में वैक्सीनेशन शत प्रतिशत किया जा सके। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन हेतु ग्राम प्रधान सभासद, ग्राम पंचायत सचिव, लेखपाल, आशा, आंगनवाड़ी कार्यकत्री व निगरानी समितियों तथा वॉलिंटियर्स आदि प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक्टिव रहे और वैक्सीनेशन हेतु व्यक्तियों को प्रेरित करें। जिलाधिकारी ने वैक्सीनेशन की गति धीमी होने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को फटकार लगाई साथ ही गति प्रदान करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि माइक्रो प्लान के तहत जिस गांव में अधिक वैक्सीनेशन की जरूरत है वहां पर कैंप लगाया जाए प्रत्येक गांव का शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराया जाए। वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करने हेतु एनजीओ व एनसीसी का सहयोग लिया जाए। उन्होंने कहा कि यह भी संज्ञान में आया है एमओआईसी की टीम 1 बजे ही वैक्सीनेशन करना बंद कर देते हैं जिस पर उन्होंने जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन का कार्य युद्ध स्तर पर किया जाए इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन होने पर प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर आने वाले ग्राम पंचायतों के प्रधानों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनपद के सभी व्यक्तियों को प्रथम एवं द्वितीय खुराक से लाभान्वित किया जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ० अभय श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० नरेंद्र देव शर्मा, उप जिलाधिकारी कोंच अंकुर कौशिक, उप जिलाधिकारी जालौन गुलाब सिंह, जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद त्रिपाठी, समस्त खंड विकास अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।