उत्तर प्रदेशजालौनबड़ी खबर

कांग्रेस गांव-गांव चलायेगी नौकरी संवाद कार्यक्रम – अमित पाण्डेय

उरई/जालौन। गुरुवार को रामनगर अजनारी रोड स्थित जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव अमित पाण्डेय उसरगांव ने बताया कि कांग्रेस कमेटी राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रिंयका गांधी के निर्देश पर उत्तर प्रदेश के युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए नौकरी संवाद अभियान की शुरुआत ब्लाक स्तर से कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के द्वारा युवा कांग्रेस उत्तर प्रदेश के करोड़ों बेरोजगार युवाओं से मिलकर उनसे जुड़ने का संकल्प लिया है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता हर विकास खण्ड में पहुंच कर बेरोजगार नौजवानों को बेरोजगारी फार्म और मिस काल के माध्यम से जोड़ने का काम किया जायेगा। जिससे युवाओं की शक्ति को संगठित करके प्रदेश को एक बेहतर प्रदेश बनाने के संकल्प से कार्यरथ होगें। वार्ता के दौरान पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी ने बताया कि पिछले तीस साल से उ. प्र. के कारखाने बंद होने से बेरोजगारी बढ़ी है रोजगार पाने के लिए दर-दर भटकता घूम रहा है जिन्हें प्रदेश की योगी सरकार नौकरियां देने नाकाम साबित होती नजर आ रही है। वार्ता के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष अनुज मिश्रा ने बताया कि उत्तर प्रदेश के अंदर हर दिन तीन बेरोजगार युवा आत्महत्या कर रहे है। जिसका कारण यह है कि पिछले 30 साल में 1000 से अधिक कारखाने बंद हो चुके है तथा बेरोजगारी की दर पिछले एक साल में दुगनी हुई है। जबकि सरकार कहती है कि हम युवाओं को रोजगार दे रहे है सरकार की इसी पोल को खोलने के लिए नौकरी संवाद अभियान चलाया जा रहा है। प्रमुख रूप से पूर्व सांसद एवं अनुसूचित जाति-जनजाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बृजलाल खाबरी, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनुज मिश्रा, दीपांशु समाधियां, राहुल पाण्डेय, राम सिंह चौहान, शिव तिवारी, ऋषभ त्रिपाठी सहित अन्य कांग्रेसजन वार्ता के दौरान मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button