वृहद वैक्सीनेशन कैम्प के आयोजन को लेकर जिलाधिकारी ने उरई नगर के टाउन हाॅल का किया निरीक्षण

उरई। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा उरई नगर में स्थित टाउन हाॅल में 31 मई 2021 से आयोजित वृहद वैक्सीनेशन कैम्प हेतु निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि टाउन हाॅल के पूरे परिसर की अच्छी तरह से साफ-सफाई तथा सैनेटाइजेशन करा दिया जाये। उन्होने बताया कि 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगो के वैक्सीनेशन हेतु अलग से काउण्टर लगाया जाये तथा 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के लोगो के वैक्सीनेशन हेतु अलग से काउण्टर लगाया जाये। उक्त काउण्टरों पर सैनेटाइजर अवश्य उपलब्ध रहे वहां पर साफ पीने के पानी की व्यवस्था तथा जहां पर वैक्सीनेशन किया जाये वहां वैक्सीनेशन के उपरान्त लाभार्थी के बैठने हेतु जगह अवश्य उपलब्ध हो ताकि उसे आधे घण्टे चिकित्सक की निगरानी में रखा जाये। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि टाउन हाॅल के सामने टेण्ट की व्यवस्था हो ताकि किसी भी व्यक्ति अथवा स्वास्थ्य कर्मी को गर्मी से परेशानी न हो। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डा0 अभय कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 ऊषा सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 सत्यप्रकाश, नगर मजिस्ट्रेट/जिला सूचना अधिकारी सुनील कुमार शुक्ला सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।