उरई/जालौन। सोमवार दिनांक 8 फरवरी 2021 को पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह गुर्जर के निर्देशानुसार पुलिस लाइन उरई में आयोजित परिवार परामर्श टीम के सहयोग से दो परिवारों के बीच समझौता कराकर बिखरने से बचाया गया। इस दौरान महिला परिवार परामर्श केंद्र टीम में प्रभारी ललिता कुमारी, अरविंद दीक्षित, नसीम खान, डॉ विनोद पाठक, मंजू रानी, महिला हेड कांस्टेबल दिनेश कुमारी, महिला कांस्टेबल श्वेता सिंह एवं महिला कॉन्स्टेबल प्रियंका श्रीवास्तव मौजूद रहीं। इस दौरान महिला परिवार परामर्श टीम द्वारा वादी भगवान दास पुत्र छोटेलाल निवासी मोहल्ला टोला नगर पंचायत डायरी थाना रामपुरा एवं प्रतिवादी श्रीमती रानी देवी पुत्री श्री राम गोपाल निवासी ग्राम कुठीला थाना कुठौंद के बीच समझौता कराया गया। जो कि पति पत्नी का आपसी विवाद था इसी प्रकार श्रीमती अंजली पुत्री फूल सिंह यादव निवासी गालमपुरा थाना कोतवाली माधौगढ़ एवं प्रतिवादी मिथुन पुत्र दयाराम निवासी तिलक नगर उरई के बीच समझौता कराया गया। यह भी मामला पति पत्नी का था।