उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

समाजवादियों ने मनाई क्षत्रिय खंगार समाज के महाराजा खेत सिंह की जयंती

उरई/जालौन। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय आह्वान पर आज समाजवादी पार्टी कार्यालय में जिला अध्यक्ष दीप राज गुर्जर की अध्यक्षता में क्षत्रिय खंगार समाज के महाराजा खेत सिंह खांगर की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में उपस्थित समाजवादियों ने महाराजा खेत सिंह की फोटो पर माल्यार्पण तथा पुष्प अर्पित कर याद किया।

जिला अध्यक्ष दीपराज गुर्जर ने कहा कि समाजवादी पार्टी समय-समय पर हर धर्म जाति संप्रदाय के महापुरुषों का स्मरण करती रहती है ताकि उनकी पीढ़ी अपने इतिहास को और अपने पूर्वजों को भूल न सके। इसी क्रम में आज मध्य प्रदेश के जिला निवाड़ी के अंतर्गत स्थित खांगर क्षत्रिय समाज के गढ़ कुंडार किले के राजा वीर योद्धा महाराजा खेत सिंह खांगर की जयंती हम समाजवादी लोग मना रहे हैं और हमें ऐसे वीर योद्धाओं पर महान गर्व है। उन्होंने कहा कि हमारे भारत देश में ऐसे ऐसे महान योद्धा हुए हैं जिनका इतिहास षड्यंत्र कारियों ने छुपाया है। लेकिन आज समाजवादी पार्टी ऐसे महान पुरुषों का इतिहास सबके सामने लाकर उनकी पीढ़ी को सोते से जागने का काम कर रही है।

जिला प्रवक्ता महेश चंद्र विश्वकर्मा ने कहा कि आज हम ऐसे महापुरुष की जयंती मना रहे हैं जो बचपन से ही वीर और पराक्रमी रहा। उन्होंने महाराजा खेत सिंह के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बताया गया है कि एक बार दिल्ली का शासक पृथ्वीराज चौहान शिकार के दौरान जंगल में घूम रहा था। वहीं उन्हें एक युवा शेर से कुश्ती लड़ते हुए दिखा। उस युवा ने शेर को अपनी ताकत से और पराक्रम से मार डाला। युवा की ताकत और पराक्रम को देखकर पृथ्वीराज चौहान युवक के सामने पहुंचे और उससे परिचय पूछा तो उस वीर युवक ने कहा कि पहले आप अपना परिचय बताएं कि आप कौन हैं? पृथ्वीराज चौहान ने बताया कि वे दिल्ली के शासक पृथ्वीराज चौहान है। यह सुनकर वीर युवा ने उन्हें प्रणाम किया और अपना परिचय बताया कि वह जूनागढ़ के बुद्ध सिंह का लड़का तेजा खांगर है। वीर युवक की वीरता से खुश होकर पृथ्वीराज चौहान युवक के साथ उसके घर पहुंचे और उसके पिता से युवक को मांगा और दिल्ली ले गए। पृथ्वीराज चौहान ने उसे सेनापति बनाया। वह युवक कोई और नहीं बल्कि महाराजा खेत सिंह ही थे। आगे चलकर महाराजा खेत सिंह ने पृथ्वीराज चौहान के साथ वफादारी से कई युद्ध लड़े।एक युद्ध में राजा खेत सिंह ने गढ़ कुंडार पर विजय प्राप्त की। सेनापति खेत सिंह के कुशल नेतृत्व से मिली विजय पर पृथ्वीराज चौहान ने सेनापति खेत सिंह को गढ़ कुंडार का राजा घोषित कर दिया। जो वर्तमान समय में मध्यप्रदेश के जिला निवाड़ी में आज भी स्थित है।

इस मौके पर जिला अध्यक्ष दीपराज गुर्जर, पूर्व मंत्री नारायण दास अहिरवार, जमालुद्दीन, जिला प्रवक्ता महेश चंद्र विश्वकर्मा, विधानसभा अध्यक्ष वेद प्रकाश यादव, महेश चंद्र शिरोमणि, भानु प्रताप राजपूत, सुरेंद्र राजपूत, प्रताप सिंह यादव, नेतराम निरंजन, विनोद श्रीवास, जब्बार शाह, देवेंद्र चौधरी, सुनील पाल, संजय यादव, जितेंद्र कुमार, रशीद बाबा, दशरथ पाल, गजेंद्र प्रताप, अमित सागर आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button