उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर
हर पीड़ित को न्याय दिलाए जाने का रहेगा पूरा प्रयास : उमेश पांडेय

जालौन (ब्रजेश उदैनिया) सुबह 10 बजे से 12 बजे तक कार्यालय पर बैठकर जनता की शिकायतें सुन उनका निस्तारण प्राथमिकता के तौर पर किया जाएगा। सरकार की मंशा के अनुरूप हर पीड़ित को न्याय दिलाए जाने का भरसक प्रयास किया जाएगा। उक्त बात एक प्रेस वार्ता के दौरान डिप्टी एसपी ने कहीं।
डिप्टी एसपी उमेश पांडे ने तहसील क्षेत्र का पदभार संभालते हुए अपनी मंशा को स्पष्ट करते हुए कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप हर पीड़ित को न्याय दिलाए जाने का भरसक प्रयास किया जाएगा। अराजकता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी इसके अलावा प्रतिदिन सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक कार्यालय में बैठकर जनता की शिकायतें सुनकर उनका निस्तारण प्राथमिकता के तौर पर किया जाएगा, अवकाश तथा कहीं अन्य जगह ड्यूटी न होने पर जन शिकायतें सुनने तथा निस्तारण प्राथमिकता के तौर पर प्रतिदिन किया जाएगा।