लगातार नौवीं बार बने प्रदीप सिंह चौहान छत्रसाल इंटर कॉलेज के प्रबंधक

जालौन (ब्रजेश उदैनिया) छत्रसाल इंटर कालेज के प्रंबधक समिति के चुनाव मे लगातार नौवी बार प्रंबधक बने प्रदीप सिंह चौहान। इस बार पूरी चुनाव प्रक्रिया निर्विरोध संपन्न हुई।
छत्रसाल इंटर कॉलेज में रविवार को प्रबंधक समिति का चुनाव संपन्न कराया गया। जिसमें चुनाव अधिकारी चंद्रपाल सिंह गुर्जर प्रधानाचार्य इंटर कालेज सहाव ने नामांकन प्रक्रिया शुरू कराई। जिसमें सभी पदों के लिए एक एक ही आवेदन जमा हुए। और पूरे दिन एक आवेदन के बाद किसी के कोई भी आवेदन जमा न होने से यह तय हो गया कि सभी पदों के लिए निर्विरोध चुनाव है। जबकि चुनाव प्रक्रिया पहले दिन नामांकन तथा नाम वापसी तक सीमित किया जाना था। दूसरे दिन चुनाव संपन्न होना था। लेकिन नाम वापसी तक एक एक ही आवेदन प्रत्येक पद के लिए होने पर सभी पदों के लिए निर्विरोध चुनाव संपन्न हो गए जिसमें लगातार नौवी बार प्रदीप सिंह चौहान को प्रबंधक पद पर चुना गया। अध्यक्ष पद पर शिवनंदन, उप प्रंबधक डॉ वीरेंद्र सिंह निरंजन, कोषाध्यक्ष रंधीर सिंह, सदस्य उदय प्रताप, राजपाल सिंह भदौरिया, अगंद सिंह, शैलेंद्र सिंह, राजेश निगोतिया, सतेंद्र सिंह, प्रताप सिंह निर्विरोध निर्वाचित किये गये। सभी निर्वाचित प्रबंधक समिति के पदाधिकारिओं तथा सदस्य को सुशील कुशवाहा, ब्रजेंद्र परमार, नरेंद्र परिहार, महेंद्र दुवे, भगीरथ वर्मा आदि ने बधाई तथा शुभकामनाएं दी।