जहाँ एक का हुआ स्वागत, तो वहीं दूसरे की हुई विदाई
रानी लक्ष्मीबाई सभागार में ख़ुशी और दुःख दोनों का बना माहौल

उरई। जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय व निवर्तमान जिलाधिकारी चांदनी सिंह ने विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय व रानी लक्ष्मीबाई सभागार का सौंदर्यीकरण कराया गया जिसका फीता काटकर शुभारम्भ किया गया।
जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय का स्वागत व निवर्तमान जिलाधिकारी चांदनी सिंह का विदाई समारोह विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में आयोजित किया गया। निवर्तमान जिलाधिकारी ने अपने कार्यकाल के दौरान समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों का सहयोग प्रदान करने के लिये धन्यवाद दिया। मुख्य विकास अधिकारी भीमजी उपाध्याय ने कहा कि निवर्तमान जिलाधिकारी के साथ कार्य करने में न केवल अधिकारी व कर्मचारी गौरवान्वित हुए बल्कि उनकी कार्य प्रणाली से जनपद भी गौरवान्वित हुआ।
अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) संजय कुमार ने कहा कि जनपद के लिये आप द्वारा किये गये कार्यो से एक नया आयाम स्थापित हुआ है, आप द्वारा दिये गये निर्देशों का शत प्रतिशत पालन किया गया और काफी सीखने को भी मिला। अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव ने कहा कि आपके साथ बिताये गये कार्यकाल के अनुभव को साझा किया कि आपके मार्गदर्शन एवं मार्ग निर्देशन में कार्य करते हुए बहुत कुछ सीखने को मिला जोकि मेरी आगे की सेवाकाल में बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगा।
उन्होने कहा कि आप द्वारा जनपद के लिये किये गये कार्य सराहनीय रहे जैसे- उरई शहर के चौराहो का सौन्दर्यीकरण एवं चौड़ीकरण, इखलासपुरा से शिवाजी चौक तक एसएच-21 डिवाईडर पर 4.1 किमी0 लगात रू0 1 करोड़ 5 लाख की लगात से आक्टोगोनल पोट एलईडी सहित (स्ट्रीट लाईट) 163 लगने से जगमग हुआ शहर, शहर का सौन्दर्यीकरण होने से एक अलग पहचान बनी, स्मार्ट सिटी के रूप में टाउनहाॅल हुआ विकसित, शहर को स्वच्छ बनाने के लिये अनेक प्रयास कर सुन्दर पार्क विकसित किये गये, अवैध अतिक्रमण से धर्मशाला को मुक्त कराया जो उरई शहर के लिये नजीर बना हैं।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा एनडी0 शर्मा, परियोजना निदेशक शिवाकान्त द्विवेदी, श्रम उपायुक्त अवधेश दीक्षित, नगर मजिस्ट्रेट अरूण कुमार मिश्रा, अपर जिला सूचना अधिकारी पंकज तिवारी आदि सहित संबंधित अधिकारियों ने निवर्तमान जिलाधिकारी को भावभीनी विदाई दी।