जालौन। सोमवार की सुबह से बीएसएनएल की मोबाइल, फोन, इंटरनेट सेवा लाइन कटने से ठप्प हो गई। दो दिन सिग्नल न आने के कारण उपभोक्ता परेशान हुए और लोगों के आवश्यक कामकाज प्रभावित हुए हैं जिसके कारण उपभोक्ताओं में विभाग के प्रति नाराजगी रही। सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल की सिम के सिग्नल सोमवार की सुबह अचानक गायब हो गए। दिन भर सिग्नल न आने से लोग बात करने एवं इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए परेशान रहे। देर शाम कुछ समय के लिए सिग्नल आए लेकिन इसके बाद फिर सिग्नल अचानक गायब हो गए। जो मंगलवार की शाम समाचार लिखे जाने तक गायब ही थे। जानकारी करने पर पता चला कि झांसी-कानपुर हाइवे पर लाइन कटने के कारण दो दिन सिग्नल गायब रहे। दो दिन दिन मोबाइल, इंटरनेट, बेसिक फोन, डब्लूएलएल सेवा ठप्प रहने के कारण सरकारी अधिकारियों के सीयूजी नंबर भी ठप्प रहे जिसके कारण अधिकारी, कर्मचारियों व आम जनता से बात नहीं कर सके। इसके अलावा बीएसएनएल की सिम व इंटरनेट सेवा इस्तेमाल करने वाले लोग भी परेशान हुए। स्थानीय कार्यालय में एसडीओ व जेई के न होने के कारण उपभोक्ताओं को लाइन ठीक होने की जानकारी देने वाला भी कोई नहीं था। जेटीओ एचआर आर्या ने बताया कि उरई के पास लाइन कटी हुई है। टीम काम चल रहा है। देर शाम तक सिग्नल आ जाएंगे।