उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

फॉलोअप ! बक्सा नंबर 8 खोल सकता है शादी के रजिस्ट्रेशन में फर्जीवाड़े का राज

मामला कोंच विकासखंड में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में सामने आए फर्जीवाड़े का
कोंच (पी.डी. रिछारिया) पहले से शादीशुदा जोड़े का मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन में पंजीकरण करने का फर्जीवाड़ा सामने के बाद खंड विकास कार्यालय में खलबली मची है और अधिकारियों कर्मचारियों में हड़कंप की स्थिति है। जिस जोड़े का पंजीकरण सरकारी योजना में आर्थिक लाभ पहुंचाने की कोशिश की गई उस जोड़े को आवंटित बक्सा नंबर 8 जिसे जब्त किया गया है, इस फर्जीवाड़े के राज उगल सकता है।

इस पूरे मामले में प्रथम दृष्टया सचिव और प्रधान की मिलीभगत दिखाई दे रही है क्योंकि बिना इनकी सहमति के शादीशुदा जोड़े का दोबारा से शादी कराने के लिए रजिस्ट्रेशन हो ही नहीं सकता है। समझा जा रहा है कि पहले से शादीशुदा उक्त जोड़े ने सरकारी योजना में मिलने वाला आर्थिक लाभ लेने के चक्कर में दोबारा शादी की कहानी रच डाली। शुक्रवार को शादी समारोह के दौरान एडीओ समाज कल्याण की फटकार खाने के बाद दूल्हा दुल्हन जयमाला मंच से भागे थे। उनके भागने के बाद ब्लॉक कर्मचारियों ने जोड़े के नाम आवंटित बक्सा नंबर 8 जब्त कर लिया था।

इस पूरे फर्जीवाड़े की कहानी में बड़ा सवाल मुंह बाए खड़ा है कि क्या जिम्मेदार अफसर दोबारा शादी आवेदन पर रिपोर्ट लगाने वाले सचिव और प्रधान पर कोई कार्रवाई करेंगे ? अगर पूरे मामले की गहराई से जांच होगी तो निश्चित तौर पर सारी सच्चाई खुद ब खुद सामने आ जाएगी। बता दें कि कथित दुल्हन कैलिया थाना क्षेत्र के गांव फुलैला तथा कथित दूल्हा कानपुर देहात का रहने वाला है। विकासखंड कोंच के ग्राम फुलैला की सचिव पूनम है लेकिन वर्तमान मे चार्ज शिल्पी के पास है और इस शादी के रजिस्ट्रेशन में संस्तुति सचिव शिल्पी ने ही लगाई है।

फर्जीवाड़े की गहराई से जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई होगी : बीडीओ
इस प्रकरण को लेकर अधिकारी खासे गंभीर हैं। बीडीओ कोंच विपिन कुमार का कहना है कि फर्जीवाड़े की गहराई से जांच कराई जा रही है, रजिस्ट्रेशन पर रिपोर्ट लगाने वालों पर भी कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सही पत्रों को ही सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा।

 

ये है पूरा मामला, बिना शादी मंच छोड़कर भागना पड़ा था जोड़े को –
कोंच विकास खंड में शुक्रवार को आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह के पंडाल में पहुंचा एक जोड़ा बिना फेरे लिए ही वहां से भाग खड़ा हुआ था। पहले से शादीशुदा इस जोड़े ने ग्राम सचिव की मिली भगत पर रिपोर्ट लगवा रजिस्ट्रेशन करा लिया। अब अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।

अचानक कैलिया थाना क्षेत्र के एक गांव फुलैला की मोहिनी पुत्री दिनेश कुमार भी अपने हमसफर साथी मोहित पुत्र पल्लू विशवकर्मा निवासी अनवा कानपुर देहात शादी पंडाल में पहुंची और रजिस्ट्रेशन दिखा वैवाहिक रस्मों की तैयारी मे जुट गई। जोड़े को बक्सा नंबर 8 आवंटित किया गया था। जैसे ही जोड़ा मंच पर पहुंचा वैसे ही उनके फर्जीवाड़े की पोल खुल गई कि दोनों पहले से ही शादीशुदा हैं और यहां सरकारी आर्थिक लाभ लेने की गरज से आए हैं। संचालन कर रहे एडीओ समाज कल्याण विभाग ज्ञानेंद्र राजपूत ने शादी पर रोक का निर्देश दिया तो कर्मचारी हरकत मे आ गए।मामला बिगड़ता देख और खुद को फंसता देख दूल्हा दुल्हन व जनाती और बराती शादी समारोह स्थल से दबे पांव भाग लिए। विकासखंड के कर्मचारियों ने उनको आवंटित बक्सा नंबर 8 जब्त कर लिया और बीडीओ कोंच विपिन कुमार ने पूरे मामले की गंभीरता से जांच कराए जाने की बात कही है। हालांकि पहले एडीओ समाज कल्याण ज्ञानेंद्र राजपूत ने गांव की सचिव को बुलाया और कार्रवाई किए जाने की बात कही लेकिन बाद में वह अपनी बात से मुकर गए कि उन्होंने ऐसा कुछ कहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button