धूमधाम से निकली खाटू श्याम की निशान यात्रा, झूम के नाचे भक्त
यात्रा मार्ग में जगह जगह हुआ स्वागत, जलपान की भी व्यवस्था की

कोंच (पीडी रिछारिया) ‘हारे का सहारा बाबा श्याम’ के गगनभेदी जयकारों के बीच बुधवार को खाटू श्याम की भव्य निशान यात्रा धूमधाम के साथ निकाली गई। डीजे पर बज रहे भजनों पर भक्तजन झूमते नाचते हुए चल रहे थे। यात्रा मार्ग में जगह जगह लोगों ने स्वागत किया, कई जगह भक्तों ने जलपान की भी व्यवस्था यात्रा में चल रहे लोगों के लिए की थी।
पागल श्याम प्रेमी परिवार के तत्वाधान में बुधवार की रात बड़ा मील में सजने वाले बाबा खाटू श्याम के भव्य दरबार और भजन संध्या कार्यक्रम से पूर्व दोपहर में भव्य निशान यात्रा धूमधाम से निकाली गई। जयप्रकाश नगर स्थित मुरली मनोहर मंदिर से यात्रा का शुभारंभ हुआ। सैकड़ों की संख्या में भक्त बाबा खाटू श्याम का निशान थाम कर चल रहे थे। बैंड बाजों और डीजे की धुनों पर युवाओं के साथ साथ महिलाएं और युवतियां भी झूम कर नाचते गाते हुए चल रहे थे। पुरानी स्टेट बैंक, नई स्टेट बैंक, चंदकुआं चौराहा, सागर चौकी तिराहा, रेलवे क्रासिंग होती हुई निशान यात्रा अपने निर्धारित गंतव्य बड़ा मील पहुंच कर समाप्त हो गई। वहां बाबा खाटू श्याम का भोग लगाकर भंडारा प्रसाद वितरित किया गया, सैकड़ों भक्तों ने भंडारा प्रसाद छका। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बलिराज शाही के नेतृत्व में दरोगाओं की पूरी फौज व बड़ी संख्या में पुलिस बल सुरक्षा में तैनात रहे। एमएलसी रमा निरंजन, उनके प्रतिनिधि आरपी निरंजन, पूर्व पालिकाध्यक्ष विनीता सीरौठिया, विपिन शुक्ला, पूर्व बारसंघ अध्यक्ष विज्ञान विशारद सीरौठिया, भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया, अमित शुक्ला गोविंद, भाजपा पिछड़ा मोर्चा जिलाध्यक्ष महेंद्र सोनी, ओपी कुशवाहा, दंगल सिंह यादव, विशाल गिरवासिया बंटी, अमित उपाध्याय, निर्भय प्रकाश रेजा, डॉ. पीडी चंदेरिया, आनंद लोहई, मीरा चंदेरिया, भाजपा जिला मंत्री अंजू अग्रवाल, अनिल पटेल, नरेंद्र विश्वकर्मा, मुकेश राठौर, बजरंग दल जिला सह संयोजक आकाश उदैनिया, अंकित शुक्ला, पिंटू सिंघल, पप्पू चौधरी, बाबूराम पाल, ऋषभ सीरौठिया, पवन खिलाड़ी, अरुण कुमार दुवे, सौरभ पुरवार, दीपक गर्ग सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।